सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो सामने आया है जिसमें पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी (पीआरपी) के नेता जयदीप कवाडे केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करते हुए नजर आए. वीडियो में कवाडे सोमवार को नागपुर के बगाडगंज इलाके में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ईरानी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए दिखे. कवाडे ने माथे पर बड़ी बिंदी लगाने के लिए ईरानी पर टिप्पणी की. पीआरपी महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी है.
नागपुर के बगाड़गंज में एक रैली को संबोधित करते हुए कवाडे ने मराठी में कहा, 'स्मृति ईरानी एक बड़ी बिंदी लगाती हैं. हम पूछना चाहते हैं कि वह इतनी बड़ी बिंदी क्यों लगाती हैं. नरेंद्र मोदी की मंत्री, नितिन गडकरी की मंत्री लोकसभा में कहती हैं कि वह बाबासाहेब अंबेडकर का संविधान बदल देंगी और नाना पटोले ने इसका विरोध किया था.' जयदीप कवाडे का अशोभनीय बयान एनडीटीवी और ज्यादा नहीं लिख सकता. बता दें, स्मृति ईरानी भाजपा के टिकट पर उत्तर प्रदेश के अमेठी से चुनाव लड़ रही हैं. अमेठी में वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को टक्कर देंगी.
पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी है. पार्टी अध्यक्ष कवाडे के पिता, दलित नेता और विधायक जोगेंद्र कवाडे हैं. कवाडे का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. भाजपा की यूथ विंग ने मंगलवार को कवाडे और कुछ कांग्रेस नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत नागपुर संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर को की गई है.
शिकायत के मुताबिक कवाडे का बयान से महिलाओं का अपमान हुआ है और यह आचार संहिता का उल्लंघन है. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने दावा किया है कि नागपुर से कांग्रेस उम्मीदवार नाना पटोले और अन्य नेता जैसे अशोक चव्हाण और विलास मुत्तेमवार उस वक्त मंच पर मौजूद थे, जब कावडे ने यह बयान दिया और उन्होंने उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
सुषमा स्वराज को यूजर ने लिखा- 'आप राहुल गांधी से ज्यादा मजाकिया हैं..', मिला ऐसा जवाब
Video: रणनीति: उमर का बयान,कांग्रेस से सवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं