विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2019

गठबंधन की राह पर NCP और MNS, अजित पवार ने राज ठाकरे से की मुलाकात

दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे चली बैठक, बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के खिलाफ हो रहा चुनावी गठजोड़

गठबंधन की राह पर NCP और MNS, अजित पवार ने राज ठाकरे से की मुलाकात
मनसे के प्रमुख राज ठाकरे से एनसीपी नेता अजित पवार ने मुलाकात की.
मुंबई:

लोकसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के साथ गठजोड़ किए जाने की पैरवी करने के एक दिन बाद, NCP नेता अजित पवार ने बुधवार को राज ठाकरे से मुलाकात की.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सूत्रों ने बताया कि पवार ने मनसे अध्यक्ष ठाकरे के आवास पर उनसे मुलाकात की. अतीत में उनके बीच वाकयुद्ध चलता रहता था. उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं के बीच बैठक करीब डेढ़ घंटे चली.    

लोकसभा चुनाव : एनसीपी का मनसे के साथ चुनावी गठजोड़ करने का इरादा

पवार ने मंगलवार को कहा कि वह बीजेपी-शिवसेना के बीच संभावित गठबंधन के खिलाफ लोकसभा चुनावों में मतों का विभाजन रोकने के लिए मनसे के साथ गठजोड़ के पक्षधर हैं.    

VIDEO : शरद पवार के घर पर विपक्ष की बैठक

कांग्रेस और एनसीपी फिलहाल महाराष्ट्र में विपक्ष का गठबंधन बनाने में मशगूल हैं. राज्य में 48 लोकसभा सीटे हैं जो उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के बाद सबसे ज्यादा हैं.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com