विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2019

राजभर की पार्टी BJP को दिखा रही तेवर, नाता जोड़े रखने पर फिलहाल कोई फैसला नहीं

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, NDA गठबंधन में बने रहने पर अभी कुछ भी तय नहीं

राजभर की पार्टी BJP को दिखा रही तेवर, नाता जोड़े रखने पर फिलहाल कोई फैसला नहीं
यूपी के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (फाइल फोटो).
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पिछड़ों के आरक्षण में आरक्षण की व्यवस्था करने की मांग
राजभर की अमित शाह के साथ दिल्ली में बैठक चार मार्च को
पहले 24 फरवरी को बीजेपी से नाता तोड़ने की चेतावनी दी थी
बलिया:

यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए के घटक दल अपना दल (सोनेवाल) को मनाने में तो बीजेपी कामयाब हो गई है लेकिन एक अन्य छोटी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) को संतुष्ट करने में फिलहाल कामयाब नहीं हो पाई है. इस पार्टी की कुछ ऐसी मांगें हैं जिनको लेकर बीजेपी अध्यक्ष ने तो आश्वासन दे दिया लेकिन यूपी सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही.    

पिछड़ों के आरक्षण में आरक्षण की व्यवस्था करने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार से नाता तोड़ने की चेतावनी देने वाली उसकी सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि गठबंधन जारी रखने को लेकर अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है.

प्रदेश के दिव्यांग जन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजभर ने शुक्रवार को बलिया जिले के रसड़ा कस्बे में दिव्यांगों को उपकरण वितरण कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा से गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि फिलहाल उनका भाजपा से गठबंधन को लेकर मसला सुलझा नहीं है. उन्होंने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली में उनकी बैठक आगामी चार मार्च को होगी. बैठक में सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट कब और कैसे लागू होगी, समेत अनेक मुद्दों पर बातचीत होगी.

यूपी में अभी सियासी ट्विस्ट बाकी? राजभर बोले- BSP-SP समेत ममता बनर्जी की पार्टी का दरवाजा अब भी खुला

गौरतलब है कि राजभर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित सामाजिक न्याय समिति की सिफारिश के तहत पिछड़ों के लिए कोटा में कोटा लागू करने की व्यवस्था की मांग कर रहे हैं. राजभर ने पूर्व में ऐलान किया था कि अगर उनकी यह मांग पूरी नहीं हुई तो वे 24 फरवरी को भाजपा से नाता तोड़ लेंगे. राजभर की गत 19 फरवरी को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात हुई थी.

VIDEO : राजभर बीजेपी से नाराज

राजभर ने बताया कि बैठक में शाह से सुभासपा के लिए कार्यालय भवन के आवंटन, विभिन्न शासकीय निगमों में सुभासपा नेताओं की नियुक्ति के सवाल पर चर्चा हुई. इस पर शाह ने राज्य सरकार से वे मांगें पूरी करने को कहा, मगर अभी तक कुछ नहीं हुआ.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com