लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बिहार में महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर आज सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ़्रेंस पटना में होगी, जहां यह तय होगा कि कौन सी सीट किसके खाते में जाएगी. गुरुवार शाम को ही यह प्रेस कॉन्फ़्रेंस होनी थी, लेकिन महागठबंधन में कुछ सीटों पर पेच फंसने और बिहार कांग्रेस के नेताओं के दिल्ली में होने की वजह से इसे आज सुबह के लिए टाल दिया गया था. आरजेडी और कांग्रेस के बीच दो सीटों- दरभंगा और सुपौल पर पेच फंस गया है. दरभंगा सीट पर जहां कांग्रेस कीर्ति आज़ाद के लिए बैटिंग कर रही है, वहीं आरजेडी ने इस सीट से अब्दुल बारी सिद्दीक़ी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. ऐसी ख़बर हैं कि कीर्ति आज़ाद को दरभंगा की बजाय बेतिया सीट से उतारा जा सकता है. इस बीच खबर यह भी आ रही है कि कीर्ति आज़ाद को दिल्ली की किसी सीट से भी लड़ाया जा सकता है.
वहीं लालू यादव के बेटे तेज प्रताप के बागी तेवरों ने आरजेडी की टेंशन बढ़ा दी है. गुरुवार को आरजेडी की छात्र ईकाई के संरक्षक पद से इस्तीफ़े का ऐलान करते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं, कौन कितना पानी में है, सबकी है ख़बर मुझे". मिल रही खबर के मुताबिक तेजप्रताप ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फ़ैसला किया है और उनका नाम भी तय कर लिया है.
सर्वेः अगर आज लोकसभा चुनाव हों तो पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए जीतेगा या हारेगा?
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस बार सात चरणों में मतदान होगा और नतीजे 23 मई को आएंगे. पहले चरण के लिए मतदान 11 अप्रैल को होगा.
मां के चुनाव क्षेत्र रायबरेली में प्रियंका गांधी वाड्रा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं