विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की सुगबुगाहट एक बार फिर तेज़ हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गठबंधन पर अंतिम फ़ैसला लेने के लिए सुबह 10 बजे अपने घर पर बैठक बुलाई है. बैठक में दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित, तीनों कार्यकारी अध्यक्ष और दिल्ली के प्रभारी पीसी चाको मौजूद रहेंगे. वहीं महाराष्ट्र के कोल्हापुर में रविवार को बीजेपी और शिवसेना की साझा रैली हुई, जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शामिल हुए. फडणवीस ने कहा कि हमारा गठबंधन विचारों का है. यह फ़ेविकोल का मज़बूत जोड़ है, जिसे कोई तोड़ नहीं सकता.. फडणवीस ने कांग्रेस, एनसीपी पर तंज़ कसते हुए कहा कि विपक्ष को कोई उम्मीदवार नहीं मिल रहा है. शिवसेना प्रमुख ने कहा कि बीजेपी से बस एक अपील है कि शरद पवार को पार्टी में शामिल मत कर लेना, जनता ने उनको उनकी जगह दिखा दी है. उद्धव ने राम मंदिर का ज़िक़्र करते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद अयोध्या में राम मंदिर खड़ा करने में देर नहीं होगी.

 

Lok Sabha Elections 2019 Live Updates

कांग्रेस ने 5 उम्‍मीदवारों की एक और लिस्‍ट जारी की, छत्तीसगढ़, गोवा, दमन एवं दीउ के लिए उम्‍मीदवार घोषित.

पूर्व केन्द्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा को मुम्बई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया. वह संजय निरुपम की जगह लेंगे.

कांग्रेस उम्‍मीदवारों की एक और लिस्‍ट जारी, मुंबई उत्तर-पश्चिम से संजय निरुपम बने उम्‍मीदवार.

कांग्रेस की योजना एक धोखा, गरीबी हटाना केवल छलावा : अरुण जेटली

दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी. यूपी की अमेठी सीट के अलावा दक्षिण भारत की किसी सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं कांग्रेस अध्‍यक्ष.
लोकसभा चुनाव 2019 : कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री एचडी कुमार स्‍वामी के बेटे निखिल कुमारस्‍वामी ने कांग्रेस-जेडीएस के संयुक्‍त उम्‍मीदवार के रूप में मांड्या से नामांकन दाखिल किया.

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने महाराष्‍ट्र के लिए अपने स्‍टार प्रचारकों की सूची जारी की. शरद पवार, प्रफुल्‍ल पटेल और सुप्रिया सुले का नाम शामिल.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बड़ा चुनावी ऐलान, सत्ता में आने पर गरीब परिवारों को मिलेगा 72 हजार रुपया सालाना

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला ने श्रीनगर से किया नामांकन
आप के साथ गठबंधन को लेकर राहुल गांधी के घर पर चल रही बैठक खत्म, शाम तक फैसला
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के  नामांकन का आज आखिरी दिन, पर्चा दाखिल करने से पहले चिराग पासवान ने किया पूजा-पाठ


ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने रविवार को हैदराबाद में कहा, "मुझे ट्विटर पर 'चौकीदार नरेंद्र मोदी' दिखाई दिया... उन्हें अपने आधार कार्ड तथा पासपोर्ट में भी 'चौकीदार' जोड़ लेना चाहिए... हमें प्रधानमंत्री चाहिए, 'चायवाला' या 'पकोड़े वाला' नहीं... अगर मोदी चाहें, तो वह मेरे पास आएं, मैं उन्हें चौकीदार की टोपी और सीटी दिलवा दूंगा..."
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण आज सुबह 10.30 बजे नांदेड़ लोकसभा सीट से अपना पर्चा भरेंगे. सुबह 10 बजे के करीब पुराना मोंढा से जुलूस के साथ इंदिरा गांधी मैदान तक जाएंगे.
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक आज
आज दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक होगी. जहां यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मनमोहन सिंह समेत तमाम बड़े कांग्रेसी नेता होंगे. बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए मैनिफ़ेस्टो पर चर्चा होगी और इसे अंतिम रूप दिया जाएगा.
पाकिस्तान के अंदर एक आतंकवादी है अजहर मसूद, जैसे ओसामा बे-मौत मारा गया था, वैसे ही अजहर मसूद भी मारा जाएगा. आपके सहारनपुर में आपको तय करना है कि अजहर मसूद की भाषा बोलने वाला व्यक्ति चुनाव जीतेगा या मोदी जी के एक सिपहसालार के रूप में सहारनपुर के समग्र विकास को लेकर चलने वाला.
कांग्रेस में कुछ लोग मेरे उम्मीदवारों के रास्ते में रोड़े अटका रहे हैं : एचडी कुमारस्वामी

रविवार को बीजेपी ने एक और लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ से छह उम्मीदवार, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मेघालय से एक-एक उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है. 


इस लिस्ट की सबसे अहम बात है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे का टिकट कट गया है. वहीं सांसद रमेश बैस का भी टिकट कट गया है. छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर नए चेहरों को उतारा गया है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com