विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) आज लोकसभा (Lok Sabha Election) में अपने चुनाव प्रचार का आगाज उत्तर प्रदेश के मेरठ से कर दिया है. पहले चरण में मेरठ समेत उत्तर प्रदेश की 8 सीट पर मतदान होगा, 2014 में भी प्रधानमंत्री मोदी ने अपने चुनाव प्रचार का आगाज मेरठ से ही किया था. मेरठ के बाद दोपहर में उत्तराखंड के रुद्रपुर में रैली को संबोधित किया, वहीं शाम पांच बजे जम्मू जाएंगे, जहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस (Congress) महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) गुरुवार को अपनी मां और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के संसदीय क्षेत्र रायबरेली जाएंगी, जहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी. इसके बाद 29 मार्च को प्रियंका गांधी अयोध्या जाएंगी. इससे पहले बुधवार को अपने भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के संसदीय क्षेत्र अमेठी में गई थीं, जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्‍मीदवारों की एक और सूची जारी की, राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जोधपुर से दिया टिकट.

मुझे समझ नहीं आता कि क्या ये वही कांग्रेस है, जिसमें रहकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद भारत की कल्पना की थी : पीएम मोदी

11 अप्रैल को जब आप कमल के फूल के सामने वाले ईवीएम का बटन दबाएंगे, तो उसकी आवाज देश के भीतर जमे आतंकियों और उनके साथियों में तो खलबली मचाएगी ही और साथ में सीमा पार भी उसकी गूंज सुनाई देगी : पीएम मोदी
डोगरों की शौर्यगाथा और हम भाजपा के लोगों की रगों में दौड़ रही प्रेमनाथ डोगरा जी की त्याग और तपस्या हमें नई स्फूर्ति दे रही हैं : पीएम मोदी

मेरा सौभाग्य है कि 2019 के चुनाव के लिए जब में पूरे देश से आशीर्वाद लेने निकला हूं तो पहले दिन जम्मू में मुझे माता वैष्णो देवी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है : पीएम मोदी
लोकसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी ने जारी की एक और लिस्‍ट. नासिर कुरैशी मुरादाबाद से, भागवत सरन गंगवार बरेली से, पूजा पाल उन्‍नाव से, श्‍याम सुंदर यादव झांसी से और नथुनी प्रसाद कुशवाहा कुशीनगर से होंगे उम्‍मीदवार.

रामपुर से बीजेपी उम्‍मीदवार जया प्रदा के खिलाफ की गई टिप्‍पणी को लेकर राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने सपा नेता फिरोज खान को भेजा नोटिस.

कांग्रेस ने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में अवैध प्रवासियों को बसाया, असम की भाजपा सरकार ने उन्हें बाहर करने का साहस किया : अमित शाह
पटना साहिब से चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले शत्रुघ्‍न सिन्‍हा, सिचुएशन कुछ भी हो लोकेशन वही होगा.

शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने की राहुल गांधी से मुलाकात.

कीर्ति आजाद को कांग्रेस देगी टिकट, बेतिया सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें.
शत्रुघ्न सिन्हा 6 अप्रैल को कांग्रेस में शामिल होंगे. आपको बता दें कि वे आज कांग्रेस में शामिल होने वाले थे, लेकिन डेट टल गई है.
भाजपा भोजपुरी फिल्म जगत के कुछ बड़े कलाकारों की लोकप्रियता के सहारे पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में लोकसभा की कुछ सीटों पर कब्जा करना चाहती है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि भाजपा में रवि किशन, गायक-अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ 'निरहुआ' और पवन सिंह जैसे भोजपुरी सिनेमा के सितारे शामिल हुये हैं और उनके पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ने की संभावना है जहां भोजपुरी मतदाताओं की अच्छी तादाद हैं.
निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि तमिलनाडु विधानसभा की तीन रिक्त सीटों-तिरूपरनकुन्दरम, ओट्टापिदरम और अरावकुरिची- पर उचित समय के भीतर उपचुनाव कराये जायेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 'न्यूनतम आय योजना' (न्याय) के अपने वादे से भाजपा के पस्त होने का दावा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर अर्थव्यवस्था में फिर से नयी जान फूंकी (रिमोनटाइज) जाएगी जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने बेहाल (डिमोनटाइज) कर दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा की चुनाव प्रचार मुहिम शुरू करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार ने हर क्षेत्र में सर्जिकल स्ट्राइक करने का साहस दिखाया है, चाहे वह जमीन हो, आसमान हो या फिर अंतरिक्ष हो.
बीजद ने केन्द्रपाड़ा लोकसभा सीट पर बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रवक्ता बैजयंत पांडा के खिलाफ ओडिया फिल्म स्टार और अपने राज्यसभा सदस्य अनुभव मोहंती को मैदान में उतारा. पांडा चार बार सांसद रह चुके हैं.
दिल्ली : आम आदमी पार्टी से निलंबित पंजाब के नेता हरिंदर सिंह खालसा बीजेपी में शामिल हुए. उन्होंने केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की.
रूद्रपुर में बोले पीएम मोदी, घर में घुसकर मारा तो भी सवाल किये गए.
शत्रुघ्न सिन्हा 6 अप्रैल को कांग्रेस में शामिल होंगे. आपको बता दें कि वे आज कांग्रेस में शामिल होने वाले थे, लेकिन डेट टल गई है.
कीर्ति आजाद को कांग्रेस देगी टिकट, बेतिया सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें.
दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) ने बुधवार को कहा कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पर दस मार्च से विभिन्न राजनीतिक दलों के खिलाफ 59 प्राथमिकी और 'डेली डायरी' (डीडी) एंट्री दर्ज की गई हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राकांपा प्रमुख शरद पवार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई नेता मणिपुर में लोकसभा चुनावों में विभिन्न दलों के स्टार प्रचारक होंगेय
YSRCP के सांसद वी विजयसाई रेड्डी के खिलाफ पुलिस अधिकार पर फर्जी आरोप लगाने पर मामला दर्ज.
पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आज कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं. सिन्हा की सीट से भाजपा ने इस बार केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को उतारा है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com