उत्तराखंड में लोकसभा की 5 सीटें हैं. साल 2014 के चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटें जीती थीं और विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को हराकर राज्य पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया था. टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर बीजेपी सांसद मालाराज्य लक्ष्मीशाह ने 446733 (57%) वोट पाकर जीत दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर इस सीट पर कांग्रेस थी जिसे 254230 (32.75%) वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी और चौथे नंबर पर यहां बीएसपी रही थी. टिहरी गढ़वाल सीट से माला राज्यलक्ष्मी दो बार सांसद चुनी जा चुकी हैं और इस बार उनके सामने हैट्रिक लगाने की चुनौती है. कांग्रेस के टिकट पर यहां विजय बहुगुणा 2007 और 2009 में लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं. अब वह बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. जबकि 2004 के चुनाव में बीजेपी से मनुजेंद्र शाह ने यहां से चुनाव लड़ा था. बीजेपी के सामने इस चुनाव में राज्य की पांचों सीटें बचाने की चुनौती होगी.
वोट के लिए अनूठा अभियान, उत्तराखंड के दो DM ने गाना गाकर की लोगों से वोट देने की अपील
गौरतलब है कि भाजपा (BJP) ने उत्तराखंड में 11 अप्रैल को पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिये सभी पांचों सीटों पर घोषित उम्मीदवारों में दो नये चेहरों पर दांव खेला है. इनमें एक वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट हैं और दूसरे पूर्व में प्रदेश इकाई की कमान संभाल चुके तीरथ सिंह रावत हैं . प्रदेश की पांचों सीटों पर काबिज भाजपा ने हालांकि, तीन अन्य सीटों पर अपने पुराने दिग्गजों, टिहरी से माला राज्यलक्ष्मी शाह, अल्मोड़ा से अजय टम्टा और हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक, पर ही भरोसा जताया है.
एमपी और उत्तराखंड में भी सपा-बसपा साथ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं