विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2019

चुनाव से ठीक पहले फिर ओपी राजभर ने आंखें तरेरी, सीटों को लेकर बीजेपी को दिया अल्टीमेटम

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चेतावनी दी है कि...

चुनाव से ठीक पहले फिर ओपी राजभर ने आंखें तरेरी, सीटों को लेकर बीजेपी को दिया अल्टीमेटम
ओपी राजभर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चेतावनी दी है कि यदि 26 मार्च तक पार्टी ने उन्हें पांच लोकसभा सीटें नहीं दी, तो उनके रास्ते अलग हो जाएंगे. राजभर ने कहा, "भाजपा की तरफ से समझौते में दी जाने वाली पांच लोकसभा सीटों की घोषणा का 26 मार्च तक इंतजार करूंगा. इस तिथि तक बात नहीं बनी तो हमारे रास्ते अलग होंगे."

गरीबों को सालाना 72 हजार रुपए, 25 करोड़ लोगों को लाभ, जानें राहुल गांधी के वादों की 10 बड़ी बातें

उनसे पूछा गया कि अलग होकर कहां जाएंगे? उन्होंने कहा कि "अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि कहां जा रहे हैं. गठबंधन में भी जा सकते हैं. कांग्रेस में भी जा सकते हैं. हमारे लिए सारे विकल्प खुले हैं. हमारे ऊपर किसी पार्टी की रजिस्ट्री या बैनामा नहीं हुआ है."

पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो लगाकर लिखा- 'तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें डेंगू-मलेरिया दूंगा...' फिर हुआ ऐसा

उनसे पूछा गया कि भाजपा ने तो आपको निगमों में पद दिए, फिर भी आप खुश नहीं हैं? उन्होंने कहा, "वह बात कब की खत्म हो गई है. चुनाव के बाद सबकुछ खत्म हो जाएगा. जिस प्रकार उन्होंने (भाजपा) अपना दल से बात की, उसी प्रकार वह हमसे बात तो करें."

VIDEO: कांग्रेस सत्ता में आई तो गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये : राहुल

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com