भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू कश्मीर की तीन लोकसभा सीटें बरकरार रखती हुई नजर आ रही है जबकि पीडीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को अपने गढ़ अनंतनाग सीट में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इस राज्य से जीतने वाले प्रमुख चेहरों में नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह शामिल हैं.
State BJP Celebrating victory of Lok Sabha Election at Party HQ Trikuta Nagar, Jammu.@BJP4India@rammadhavbjp@RavinderBJPJK@AshokKoul59@SharmaKhemchand pic.twitter.com/Vg90ppuY89
— BJP Jammu & Kashmir (@BJP4JnK) May 23, 2019
राज्य का सबसे बड़ा उलटफेर अनंतनाग सीट पर देखने को मिला जहां नेशनल कांफ्रेंस उम्मीदवार और उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश हसनैन मसूदी ने पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा को मात दी. कम मतदान वाले मुकाबले में, मसूदी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी ए मीर से कड़ी चुनौती मिली लेकिन अंत में मसूदी ने मीर को 6676 वोटों के अंतर से हराया. महबूबा का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा और उन्हें केवल 30 हजार 500 वोट मिले.
I've been fortunate to get the love & affection of my people. They have every right to express their anger for my failings. Accept their verdict with humility. Congratulations to winning candidates from NC. I'm grateful to my party workers & colleagues.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) May 23, 2019
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2019 : क्या अमेठी में राहुल गांधी की हार रायबरेली में हुई इंदिरा गांधी की हार की तरह है?
महबूबा ने ट्वीटर पर हार स्वीकार करते हुए कहा, ‘मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अपने लोगों का प्यार और स्नेह मिला. उन्हें मेरी नाकामियों के लिए अपनी नाराजगी जताने का पूरा अधिकार है. मैं उनके फैसले को पूरी नम्रता से स्वीकार करती हूं. नेशनल कांफ्रेंस के विजयी उम्मीदवारों को बधाई. मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और सहयोगियों की आभारी हूं' पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने ‘ऐतिहासिक' सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘ऐतिहासिक जनादेश के लिए नरेंद्र मोदी जी को बधाई. आज निश्चित रूप से भाजपा और इसके सहयोगियों का है, कांग्रेस के लिए एक ‘अमित शाह' खोजने का समय'
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election Results 2019: PM मोदी का जादू बरकरार, जीत पर दुनिया भर के नेताओं ने दी बधाई
जम्मू संभाग की उधमपुर सीट पर केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार जितेंद्र सिंह ने फिर से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 61.38 प्रतिशत वोट मिले, सिंह को कुल सात लाख 24 हजार 311 वोट मिले. उन्होंने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को 3.53 लाख मतों से हराया. यह राज्य में किसी उम्मीदवार की जीत का अब तक का सबसे बड़ा अंतर है. विक्रमादित्य जम्मू कश्मीर के अंतिम राजा कर्ण सिंह के बेटे हैं. उन्होंने 2014 में कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद को हराया था. जम्मू से भाजपा के उम्मीदवार जुगल किशोर ने कांग्रेस के रामभल्ला पर 2.89 लाख वोटों की बढ़त बना ली है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election Results 2019 : स्थिर सरकार का मंत्र और विकास की आकांक्षा, पीएम नरेंद्र मोदी की जीत के 10 कारण
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने श्रीनगर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की. उन्होंने 70 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की. वह चौथी बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं. कांग्रेस इस राज्य में एक भी सीट जीतने में असफल रही. नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने भाजपा विरोधी वोट बंटने से रोकने के लिए जम्मू और उधमपुर सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे. लद्दाख लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी जे टी नामग्याल जीत गए.
VIDEO: बीजेपी कार्यालय में अपने विजयी संदेश के दौरान नरेंद्र मोदी.
उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार एवं पत्रकार सह नेता सज्जाद हुसैन को दस हजार नौ सौ तीस मतों से हराया. कश्मीर क्षेत्र की सीट बारामूला पर नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार मोहम्मद अकबर लोन 30 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. पीपुल्स कांफ्रेंस के राजा एजाज अली और निर्दलीय उम्मीदवार शेख अब्दुल राशिद उनसे पीछे चल रहे हैं। साल 2014 में भाजपा और पीडीपी ने तीन तीन सीटें जीती थीं.
अपने राज्य का लोकसभा चुनाव परिणाम (Election Results 2019) यहां देखें LIVE
Uttar Pradesh Election Results 2019 । West Bengal Election Results 2019 । Bihar Election Results 2019 । Delhi Election Results 2019 । Jharkhand Election Results 2019 । Gujarat Election Results 2019 । Haryana Election Results 2019 । Madhya Pradesh Election Results 2019 । Maharashtra Election Results 2019 । Punjab Election Results 2019 । Rajasthan Election Results 2019 । Odisha Election Results 2019 । Andhra Pradesh Election Results 2019 । Arunachal Pradesh Election Results 2019 । Assam Election Results 2019 । Chhattisgarh Election Results 2019 । Goa Election Results 2019 । Himachal Pradesh Election Results 2019 । Jammu & Kashmir Election Results 2019 । Karnataka Election Results 2019 । Kerala Election Results 2019 । Manipur Election Results 2019 ।Meghalaya Election Results 2019 । Mizoram Election Results 2019 । Nagaland Election Results 2019 । Sikkim Election Results 2019 । Tamil Nadu Election Results 2019 । Telangana Election Results 2019 । Tripura Election Results 2019 । Uttarakhand Election Results 2019 । Andaman and Nicobar Islands Election Results 2019 ।Chandigarh Election Results 2019 । Dadra and Nagar Haveli Election Results 2019 । Daman & Diu Election Results 2019 । Lakshadweep Election Results 2019 । Puducherry Election Results 2019
अपने लोकसभा क्षेत्र का चुनाव परिणाम (Election Results 2019) यहां देखें LIVE
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं