भाजपा (BJP) ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिये अपने 184 उम्मीदवारों की पहली सूची (BJP Candidates List) जारी कर दी, जिसमें प्रमुख उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का भी नाम शामिल है. बीजेपी की पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 28 प्रत्याशियों के नामों की भी घोषणा की गई है. हालांकि पार्टी ने अपने छह वर्तमान सांसदों के टिकट काट दिये हैं. इनमें केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन राम शंकर कठेरिया शामिल हैं.
BJP ने पहली लिस्ट में घोषित किए यूपी के 28 सहित 184 उम्मीदवार, बिहार के नामों का ऐलान अभी नहीं
भाजपा की पहली सूची में कृष्णा राज (शाहजहापुर) और राम शंकर कठेरिया आगरा) के अलावा अंशुल वर्मा (हरदोई) बाबू लाल चौधरी (फतेहपुर सीकरी) अंजू बाला (मिश्रिख) और सत्यपाल सिंह (संभल) का टिकट काटा गया है. इन सीटों पर जो नये प्रत्याशी घोषित किये गये है उनमें एसपी सिंह बघेल आगरा,परमेश्वर लाल सैनी संभल, राजकुमार चाहर फतेहपुर सीकरी, जयप्रकाश रावत हरदोई सु, अशोक रावत मिश्रिख सु, और अरूण सागर शाहजहांपुर सु शामिल हैं.
यहां देखें BJP उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिली कौनसी सीट
भाजपा की पहली सूची में उत्तर प्रदेश में जिन लोगों को लोकसभा टिकट दिया गया है उनमें राघव लखनपाल (सहारनपुर) संजीव कुमार बालियान (मुजफफरनगर) कुंवर भारतेंद्र सिंह (बिजनौर) राजेंद्र अग्रवाल (मेरठ) सत्यपाल सिंह (बागपत) विजय कुमार सिंह (गाजियाबाद) और महेश शर्मा (गौतमबुद्ध नगर) शामिल हैं. इनमें वीके सिंह केंद्र सरकार में विदेश राज्य मंत्री, महेश शर्मा पर्यटन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जबकि सत्यपाल सिंह भी राज्य मंत्री है. उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 11 अप्रैल को जिन लोकसभा सीटों पर मतदान होना है उनमें बागपत, बिजनौर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफफ्फरनगर, सहारनपुर और कैराना शामिल हैं. हालांकि बीजेपी ने अभी कैराना सीट से उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. इस सीट पर भाजपा उप चुनाव हार गयी थी. (इनपुट-भाषा से भी)
PM मोदी वाराणसी से, गांधीनगर से आडवाणी की जगह अमित शाह, जानें किसे मिली कौनसी सीट
VIDEO : BJP ने जारी की पहली लिस्ट, 184 उम्मीदवारों का किया ऐलान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं