Lok Sabha Elections 2019: कुप्पलजी देवादोस (Kuppalji Devadoss) निर्दलीय प्रत्याशी हैं. कुप्पलजी देवादोस (Kuppalji Devadoss) ने जमानत की पूरी राशि सिक्कों के रूप में जमा की. कुप्पलजी अम्मा मक्कल नेशनल पार्टी (Amma Makkal National Party) के प्रत्याशी हैं. कुप्पलजी देवादोस (Kuppalji Devadoss) ने नामांकन के साथ जमा होने वाली जमानत राशि के 25 हजार रुपये के सिक्के चुनाव अधिकारी के पास जमा किए.
राजस्थान: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर किया हमला, 'अगर मोदी अमीरों को पैसा देते हैं तो कांग्रेस..'
कुप्पलजी देवादोस (Kuppalji Devadoss) कढ़ाई में सिक्के लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. ANI पर तस्वीर को शेयर किया है. रिटर्निंग ऑफिसर के पास नामांकन दाखिल करने पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी कुप्पलजी देवादोस ने जमानत की पूरी राशि सिक्कों के रूप में जमा की.
Chennai: Kuppalji Devadoss an independent candidate filed his nomination for Chennai South parliamentary constituency by paying his election security deposit in coins. #TamilNadu #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/c5H8wJY8Rf
— ANI (@ANI) March 25, 2019
उनके पास 10, 5, 2 और 1 रुपये के सिक्के थे. साउथ चेन्नई लोकसभा सीट से वो चुनाव लड़ रहे हैं. ये सीट फिलहाल AIADMK's के टी. राधाकृष्णन के पास है. तमिलनाडु में 39 लोकसभा सीटों पर इस बार 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होना है. 23 मई को काउंटिंग होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं