BJP में शामिल होने की अफवाह पर प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा बोलीं- राजनीति छोड़ दूंगी, मगर...
वहीं बिहार में भी बीजेपी का अपने सहयोगी दल जेडीयू के साथ कुछ सही नहीं चल रहा है. जहां जेडीयू के नेता नीतीश कुमार को गठबंधन का बड़ा भाई बता रहे हैं जबकि बिहार में जेडीयू के पास केवल 2 सांसद हैं और बीजेपी के पास 22 सांसद. इसके बाद भी बिहार के नेता 2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू के लिए 25 सीटों की मांग कर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी के सामने आने वाले दिनों में और चुनौतियां पेश हो सकती हैं.
Nitish Kumar&JD(U) are playing major role in Bihar. We had contested election on 25 seats. They'll have to give us 25 seats, no question of any lesser number of seats. If NDA wants to be benefited by Nitish Kumar's image, they'll have to do justice to JD(U) & him: S Rajak, JD(U) pic.twitter.com/m0sRcprsba
— ANI (@ANI) June 7, 2018
उद्धव ठाकरे से मिले BJP अध्यक्ष अमित शाह, क्या दूर होगी शिवसेना की नाराजगी?
जेडीयू के नेशनल जनरल सेक्रेटरी श्याम रजक गुरुवार को कहा कि नीतीश कुमार महत्वपूर्ण भूमिका रहे हैं. हमने 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था और 2019 के लोकसभा चुनाव में इससे कम सीटों पर चुनाव लड़ने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है. उन्होंने कहा कि अगर एनडीए नीतीश कुमार की छवि का फायदा उठाना चाहते हैं तो उसे जेडीयू के साथ न्याय करना होगा.
There's reservation in judiciary in Bihar. Why can't it be done for SC&HC? It raises suspicions on BJP's intentions. If they're dedicated towards Ambedkar&Dalits, they must do justice with Dalits,Bihar&give us respectable partnership to prove it's a strong alliance: S Rajak,JD(U) pic.twitter.com/13PLDTIXQo
— ANI (@ANI) June 7, 2018
जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि बिहार की ज्यूडिशियरी में आरक्षण है तो इसे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में लागू क्यों नहीं किया जाता. यह बीजेपी के इरादों पर संदेह उठाता है. यदि वह अम्बेडकर और दलितों के प्रति समर्पित हैं, तो उन्हें बिहार के दलितों के साथ न्याय करना चाहिए. उन्होने कहा कि बीजेपी को एनडीए एक मजबूत गठबंधन साबित करने के लिए हमें सम्मानजनक साझेदारी देनी चाहिए.
We're with NDA on grounds of ideology & policies but we'll not be lying if we say that injustice has been done to us. We've not been given the priority we deserve but even if that is done to us, we'll continue to be with NDA, as we're now: Shyam Rajak, JD(U) National General Secy pic.twitter.com/XQV2WCk4pj
— ANI (@ANI) June 7, 2018
उन्होंने कहा कि हम विचारधारा और नीतियों के आधार पर एनडीए के साथ हैं, लेकिन यह कहना झूठ नहीं होगा कि हमारे साथ अन्याय हुआ है. हमें जिस तरह से प्राथमिकता मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिली है.
VIDEO: क्या सीटों को लेकर एनडीए बिखर सकता है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं