विज्ञापन
This Article is From May 09, 2019

अगर एनडीए या यूपीए का 'अंकगणित' बिगड़ा, तो 'किंगमेकर' होंगे ये पांच नेता

Lok Sabha Election 2019: अगर किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला तो अभी तक एनडीए और यूपीए दोनों से किनारा करने वाले क्षेत्रीय दलों की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है.

अगर एनडीए या यूपीए का 'अंकगणित' बिगड़ा, तो 'किंगमेकर' होंगे ये पांच नेता
Lok Sabha Election 2019: एनडीए या यूपीए को बहुमत नहीं मिला तो क्षेत्रीय पार्टियां किंगमेकर बन सकती हैं.
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (General Elections 2019) का रण जारी है. पांच चरणों के चुनाव संपन्न हो गए हैं. सिर्फ दो चरण का मतदान और बचा है. एक तरफ सत्तारूढ़ बीजेपी अपनी वापसी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. तो दूसरी तरफ, कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल मोदी सरकार को हटाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के तमाम नेताओं का दावा है कि पूर्ण बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे, तो कांग्रेस भी सरकार बनाने का दावा कर रही है. हालांकि अगर किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला तो अभी तक एनडीए और यूपीए दोनों से किनारा करने वाले क्षेत्रीय दलों की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है. यानी ऐसी स्थिति में 'किंग' कोई भी बने 'किंगमेकर' क्षेत्रीय दल हो सकते हैं. 

इन पांच क्षेत्रीय दलों पर हैं निगाहें
लोकसभा चुनाव (General Elections 2019) में अगर एनडीए या यूपीए को बहुमत नहीं मिलता है तो अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा), मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा), ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की बीजेडी (बीजू जनता दल), तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव की टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) और वाईएस जगनमोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. गौरतलब है कि इस बार उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा साथ चुनाव लड़ रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि इस गठबंधन को यूपी में अच्छा-खासा फायदा हो सकता है. इसी तरह आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस के भी अच्छे प्रदर्शन के कयास लगाए जा रहे हैं. अगर चुनाव नतीजे कयासों के मुताबिक ही रहे तो ये दल केंद्र की कुर्सी तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाएंगे. 

jvbcveu

उत्तर प्रदेश, ओडिशा और आंध्र प्रदेश की भूमिका अहम
पिछले आंकड़ों पर गौर करें तो उत्तर प्रदेश में सपा को सिर्फ 5 सीटें मिली थीं. जबकि बसपा का खाता तक नहीं खुल सका था. इसी तरह ओडिशा में बीजेडी के खाते में 19, टीआरएस के खाते में 11 और वाईएसआर को 9 सीटें मिली थीं. लेकिन 2014 के बाद सियासी स्थिति काफी बदल चुकी है. यूपी में 80 में से 71 सीटें जीतने वाली बीजेपी को उप चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था. सपा-बसपा गोलबंद हैं, ऐसे में स्थितियां 2014 से अलग हो सकती हैं. 

ममता बनर्जी भी भर रही हैं हुंकार
इस लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी हुंकार भर रही हैं और वे लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं. पिछले दिनों कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में तमाम विपक्षी दलों को एक मंच पर लाकर ममता बनर्जी ने अपनी ताकत भी दिखाई थी. दूसरी तरफ, चंद्रबाबू नायडू जैसे नेता भी ममता बनर्जी के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. यानी गैर एनडीए और गैर यूपीए सरकार की स्थिति बनी तो ममता बनर्जी की भूमिका भी काफी अहम हो सकती है.  

VIDEO : क्‍या मायावती होंगी पीएम? अखिलेश और डिंपल यादव ने डॉ. प्रणय रॉय से कही यह बात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com