विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2019

घाटी के बिगड़े हालात के लिए पीएम मोदी जिम्मेदार, जम्मू-कश्मीर पुलिस भी कम दुश्मन नहीं: गुलाम नबी आजाद

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जम्मू-कश्मीर एक बार फिर से चर्चा में है. उमर अब्दुल्ला द्वारा जम्मू-कश्मीर के लिए अलग पीएम की मांग के बयान के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी पर हमला बोला है .

घाटी के बिगड़े हालात के लिए पीएम मोदी जिम्मेदार, जम्मू-कश्मीर पुलिस भी कम दुश्मन नहीं: गुलाम नबी आजाद
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
श्रीनगर:

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जम्मू-कश्मीर एक बार फिर से चर्चा में है. उमर अब्दुल्ला द्वारा जम्मू-कश्मीर के लिए अलग पीएम की मांग के बयान के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी पर हमला बोला है और घाटी के बिगड़े हालात के लिए उन्हें जिम्मेवार ठहराया. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कुपवाड़ा में कहा, "क्या वजह है कि 2014 तक हालात (घाटी के) ठीक हो गए थे.? क्या वजह है कि 2014 से आज तक हालात फिर 1990-91 की तरह हुए.? उसके लिए अगर कोई एक आदमी ज़िम्मेदार है, इस देश का प्रधानमंत्री ज़िम्मेदार है.'

गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर पुलिस को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर पुलिस भी कम दुश्मन नहीं है... उन्होंने भी कम ज़्यादतियां नहीं कीं. मैं सैल्यूट करता हूं, उन पुलिस वालों को, जिन्होंने अपनी जानें दीं, लेकिन उसमें भी कुछ नासूर ऐसे थे, जो अपनी प्रमोशन और पैसे के लिए निहत्थे लोगों का कत्ल करते थे."

VIDEO: महबूबा मुफ्ती ने दिया बड़ा बयान. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com