बीजू जनता दल (BJD) की कंधमाल से सांसद प्रत्यूषा राजेश्वरी सिंह (Pratyusha Rajeshwari Singh) शनिवार को पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गईं. इसी के साथ वह राज्य में एक साथ होने जा रहे लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों से पहले ऐसा करने वाली क्षेत्रीय पार्टी की तीसरी सांसद बन गई हैं. भाजपा (BJP) ने कंधमाल लोकसभा सीट (Loksabha Seat) के लिए अपने उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है और सिंह को अपने ही निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है.
कंधमाल की सांसद का भाजपा में शामिल हो जाना काफी चौंकाने वाला है क्योंकि ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने दो दिन पहले ही घोषणा की थी कि पार्टी में उनके शामिल होने की औपचारिक घोषणा शनिवार या रविवार को की जाएगी. बीजद अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उनकी जगह राज्यसभा सांसद अच्युत सामंत को दी थी.
सिंह ने फैसले के विरोध में अपनी आवाज उठाई और इसके लिए पार्टी के कुछ नेताओं को दोष दिया. वह भाजपा विधायक दल के नेता के वी सिंहदेव के आवास पर और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बसंत पांडा और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुईं.
(इनपुट- भाषा)
अन्य खबरें
दिग्विजय सिंह लड़ेंगे भोपाल से लोकसभा चुनाव, कमलनाथ ने दी थी चुनौती
बिहार NDA ने ऐसे साधा जातीय समीकरण: BJP के 17 में से 9 अगड़ी जाति के तो JDU ने पिछड़े और अति पिछड़े 13 उम्मीदवार उतारे
VIDEO- BJP ने जारी की पहली लिस्ट, 184 उम्मीदवारों का किया ऐलान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं