लोकसभा चुनाव परिणाम (Lok Sabha Election Results 2019) के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. देशभर में बीजेपी ने ऐसे कई उम्मीदवार उतारे, जिन्होंने पहली बार में ही लोकसभा सीट जीत ली. बीजेपी (BJP) ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से उदित राज (Udit Raj) की जगह हंस राज हंस को टिकट दिया. इसके बाद उदित राज (Udit Raj) नाराज होकर पार्टी छोड़ दी और कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली. दिल्ली के उत्तर पश्चिम इलाके से चुनाव लड़ रहे हंस राज हंस को कुल वोटिंग का 60 से ज्यादा प्रतिशत मतदान हासिल हुआ है.
प्रियंका गांधी ने हार स्वीकार करके पीएम मोदी को बधाई तो दी, लेकिन ये कहना नहीं भूलीं
एनडीटीवी से हंस राज हंस ने बात करते हुए कहा, मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी. मैं तो अचानक आ गया, लेकिन मेरे कार्यकर्ताओं ने मुझे झप्पी में ले लिया. जैसे मैं मोदी साहब का आशिक हूं, वह सारे मोदी साहब के आशिक हैं. मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए इस इलाके की जनता ने बहुत प्यार दिया. मैं सब का बहुत शुक्रगुजार हूं''. हंस राज हंस ने आगे कहा, ''जब मैं आया तो एक या दो दिन बात चली कि मैं बाहरी हूं, उसके बाद सब लोग मेरे अपने हो गए.''
पीएम मोदी बोले- देश के लोगों ने इस फकीर की झोली को भर दिया
उन्होंने कहा, ''चुनाव के दौरान लोग इस स्तर तक चले गए कि मेरा धर्म भी बदल दिया था. मेरी प्राथमिकता यह होगी कि मैं यहां के लोगों के लिए मर जाऊंगा, मैं इधर ही रहूंगा. मेरे दरवाजे क्षेत्र के लोगों के लिए और कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा खुले रहेंगे.''
Video: शुरुआती रुझानों में बीजेपी गठबंधन को बहुमत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं