विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2019

चुनाव आयोग ने 24 अप्रैल तक कैश समेत 3152 करोड़ का सामान जब्त किया

24 अप्रैल को जारी इलेक्शन कमीशन की ताज़ा सीज़र रिपोर्ट (जब्ती रिपोर्ट) के मुताबिक लोक सभा चुनावों के दौरान ज़ब्त सामान की कुल कीमत  3152.54  करोड़ रुपये तक पहुंच गयी है.

चुनाव आयोग ने 24 अप्रैल तक कैश समेत 3152 करोड़ का सामान जब्त किया
इलेक्शन कमीशन ने 3152.54 करोड़ रुपये मूल्य का सामान जब्त किया है, इसमें कैश भी शामिल है.
नई दिल्ली:

24 अप्रैल को जारी इलेक्शन कमीशन की ताज़ा सीज़र रिपोर्ट (जब्ती रिपोर्ट) के मुताबिक लोक सभा चुनावों के दौरान ज़ब्त सामान की कुल कीमत  3152.54  करोड़ रुपये तक पहुंच गयी है. 2014 के लोक सभा चुनावों के दौरान इलेक्शन कमीशन ने कुल 1200 करोड़ रुपये के सामान को ज़ब्त किया था. यानि 2019 के चुनावों के पहले तीन चरण में ही ज़ब्ती करीब 1950 करोड़ ज्यादा हो चुकी है. अब तक इलेक्शन कमीशन ने पहले तीन चरण में करीब 742 करोड़ कैश ज़ब्त किया है, जबकि 2014 के पूरे चुनाव के दौरान सिर्फ 304 करोड़ कैश ज़ब्त किया गया था. 

EC ने चुनाव से पहले 2400 करोड़ की कीमत का सामान किया जब्त, किस राज्य में हुई कितनी जब्ती, पढ़ें यहां

चुनाव आयोग ने 24 अप्रैल तक जो सामान जब्त कियाा है, उसमें 742.28  करोड़ रूपये नकदी, 238.87  करोड़ रूपये मूल्य की शराब (टोटल  क्वांटिटी - 123.72  लाख लीटर),  1180.79  करोड़ रूपये मूल्य की ड्रग्स/नारकोटिक्स (गुजरात: 524.34 करोड़, दिल्ली: 352.69  करोड़ और पंजाब: 179.53 करोड़), 942.95 करोड़ रूपये मूल्य का गोल्ड/महंगे मेटल और  47.63  करोड़ रूपये मूल्य का चुनावी गिफ्ट और दूसरे सामान शामिल हैं. 

1862 करोड़ रुपए की छापेमारी पर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा- 6 साल में ऐसा कभी नहीं देखा 

Video: काले धन पर चुनाव आयोग की सख्ती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com