विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2019

निजामाबाद में 185 उम्मीदवार, ईवीएम नहीं बैलेट पेपर का होगा इस्तेमाल : चुनाव आयोग

निर्वाचन आयोग ने रविवार को तेलंगाना के मुख्य चुनाव अधिकारी को निजामाबाद निर्वाचन क्षेत्र में ईवीएम की जगह मतपत्र के इस्तेमाल के लिए इंतजाम करने को कहा.

निजामाबाद में 185 उम्मीदवार, ईवीएम नहीं बैलेट पेपर का होगा इस्तेमाल : चुनाव आयोग
प्रतीकात्मक फोटो
हैदराबाद:

निर्वाचन आयोग ने रविवार को तेलंगाना के मुख्य चुनाव अधिकारी को निजामाबाद निर्वाचन क्षेत्र में ईवीएम की जगह मतपत्र के इस्तेमाल के लिए इंतजाम करने को कहा. इस सीट पर 170 से अधिक किसानों सहित कुल 185 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. गुरुवार को नाम वापस लेने की समय सीमा समाप्त होने के बाद तेलंगाना में कुल 443 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं. इनमें से सबसे अधिक 185 उम्मीदवार निजामाबाद में हैं. ईवीएम में जितने उम्मीदवारों के नाम समायोजित हो सकते हैं, उससे अधिक संख्या में उम्मीदवार होने के चलते तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रजत कुमार ने पहले कहा था कि चुनाव मतपत्र से कराये जाएंगे और मामले को मंजूरी के लिए चुनाव आयोग को भेजा जाएगा.    

मोदी सरकार आतंकियों से गोली और गोले से निपटती है, उनके नाम के आगे जी नहीं लगाती: योगी आदित्यनाथ

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, आयोग ने मेसर्स ईसीआईएल को सीईओ तेलंगाना को 26820 बीयू, 2240 सीयू और 2600 वीवीपैट (तीसरी पीढ़ी की) की तत्काल आपूर्ति करने के आदेश जारी किये हैं.    किसानों ने हल्दी और लाल ज्वार के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने में सत्ताधारी टीआरएस के कथित रूप से असफल रहने का विरोध करते हुए निजामाबाद से अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं. यहां से मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पुत्री के. कविता फिर से चुनाव लड़ रही हैं. 

ISRO आज फिर रचेगा नया इतिहास, एमिसैट सैटेलाइट के प्रक्षेपण के लिए उल्टी गिनती शुरू...

बता दें कि चुनाव अधिकारी आर कुमार ने इस संबंध बताया था कि ईवीएम का प्रयोग अधिकतम 64 उम्मीदवारों को ही नामांकित कर सकती है, इसलिए यहां उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने के कारण आयोग को मतदान के लिए बैलेट पेपर का इस्तेमाल करना होगा. तेलंगाना में लोकसभा की 17 सीटें हैं. यहां 11 अप्रैल को पहले चरण में वोट डाले जाएंगे.

VIDEO: चुनाव आयोग कैसे कर पाएगा मॉनिटर?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com