लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) की सरगर्मी जोरों पर है. इस बार भी भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की सभी सातों सीटों को जीतने के लिए पूरा दमखम लगा रही है. वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) भी अपनी तरफ से कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे. दक्षिण दिल्ली से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार राघव चड्ढा (Raghav Chadha) का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) के रमेश विधूड़ी (Ramesh Bidhuri) और कांग्रेस (Congress) के विजेंदर सिंह (Vijender Singh) से है. दिल्ली में छठे चरण में 12 मई को मतदान होना है. इस बीच राघव चड्ढा (Raghav Chadha News) भी जोरशोर से चुनाव प्रचार में लगे हैं और उन्होंने कालकाजी इलाके में रोड शो किया और वहां के लोगों की परेशानियों को जाना. NDTV के रवीश कुमार (Ravish Kumar) इस दौरान राघव चड्ढ़ा के साथ थे और उन्होंने उनसे कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान राघव चड्ढा ने दक्षिणी दिल्ली में पूर्वांचली फैक्टर के बारे में भी बात की.
राघव ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में कुछ महीने पहले बीजेपी के पूर्वांचल मोर्चे के जिला अध्यक्ष को बीजेपी के ही कुछ नेता ने, गुंडों ने दक्षिणी दिल्ली की सड़क पर पीटा. बीजेपी के अपने पूर्वांचल मोर्चे के जिला अध्यक्ष को वो पीटते हैं तो आम पूर्वांचल के लोगों के साथ वह क्या करते होंगे? हमने उनके सम्मान में उत्तर भारतीय स्वाभिमान यात्रा निकाली. जिसमें 8500 मोटरबाइक और कई सौ गाड़ियां शामिल हुईं. इसके अलावा पूर्वांचल से आए हमारे भाइयों जो दिल्ली के विकास की गति में बराबरी के हिस्सेदार हैं उनके खिलाफ भी बीजेपी के लोगों ने अत्याचार किया और उनकी एक पूर्वांचल विरोधी मानसिकता दिखी. इसके अलावा आपने देखा गुजरात में और महाराष्ट्र में जहां बीजेपी की सरकार है और वहां भी पूर्वांचल के लोगों के साथ अत्याचार हुआ और उसका पलायन हुआ.
सलाहकार मामला: राघव चड्ढा ने 2.5 रुपये मेहनताना गृह मंत्रालय को लौटाया
जब-जब हम ये कहते हैं दिल्ली वालों को हम यहां के कॉलेजों में आरक्षण देंगे...हम उसी सांस में एक और चीज कहते हैं कि दिल्ली वाले से हमारा मतलब है जो दिल्ली में वोट डालता हो. चाहे वह कही ये भी आया हो. बिहार से आया हो, यूपी से आया हो, मध्यप्रदेश, राजस्थान से, उत्तराखंड से आया हो. वह दिल्ली में वोट डालता है और वह दिल्ली का मतदाता है और पक्का दिल्ली वाला है.
नहीं होगा कांग्रेस के साथ गठबंधन: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 6 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया
राघव ने कहां से जुटाया चंदा?
राघव चड्ढा ने कहा कि आज से एक हफ्ते पहले एक अखबार में खबर छपी थी कि गौतम गंभीर दिल्ली के सबसे अमीर और राघव चड्ढा सबसे गरीब उम्मीदवार हैं. राघव ने कहा कि मेरे पास न तो अपनी गाड़ी है, न कोई जमीन है और न कोई बंगला. मेरे पास सिर्फ थोड़ी बहुत संपत्ति है. मैंने अपने इलेक्शन को फंड करने के लिए चंदा जुटाया. मैं मॉर्डन स्कूल से पढ़ा. मेरे स्कूल से पिछले 60 साल में जो लोग ग्रेजुएट हुए हैं उनसे मैंने संपर्क किया. मैं पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हूं. मैंने उत्तर भारत के सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट से संपर्क किया. अपने परिवार वालों से संपर्क किया. मैं आम आदमी पार्टी को पिछले कई सालों से चंदा देने वाले लोगों तक भी पहुंचा. राघव ने कहा कि हमें कम चंदा चाहिए. राघव ने कहा कि बिना बड़ी पूंजी और बिना कॉरपोरेट की मदद से चुनाव लड़ा भी जा सकता है और जीता भी जा सकता है.
Election 2019: कांग्रेस ने दक्षिण दिल्ली से बॉक्सर विजेंदर सिंह को बनाया उम्मीदवार
मोदी-शाह की जोड़ी पर साधा निशाना
बीजेपी पर निशाना साधते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि मोदी और अमित शाह की जोड़ी एक साथ आ गई तो न संविधान बचेगा न देश बचेगा और न ही पार्टियां बचेंगी. इसके खातिर हमलोग कांग्रेस से गठबंधन करने को तैयार थे. उन्होंने कहा कि हमने तो स्पष्ठ कहा है कि कोई भी गैर भाजपा सरकार बनती है. अगर वह हमारा जो चुनावी मुद्दा है...हम कह रहे हैं कि हमें दिल्ली के पूर्ण राज्य का दर्जा चाहिए. अगर कोई पूर्ण राज्या का दर्जा गैर भाजपा सरकार देती है तो हम उसे समर्थन देने के लिए पूरा विचार करेंगे.
विजेंदर से कैसे करेंगे मुकाबला?
राघव ने कहा कि विजेंदर का राजनीति में मैं स्वागत करता हूं. लेकिन वह गलत पार्टी के साथ राजनीति में आ रहे हैं, क्योंकि युवाओं को राजनीति में आना चाहिए.
VIDEO: रवीश का रोड शो: दक्षिण दिल्ली से राघव चड्ढा की चुनौती कितनी मजबूत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं