विज्ञापन
This Article is From May 01, 2019

पीएम मोदी के खिलाफ निजी टिप्पणी करने पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू से मांगा जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ निजी टिप्पणी करने पर चुनाव आयोग (Election Commission) ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.

पीएम मोदी के खिलाफ निजी टिप्पणी करने पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू से मांगा जवाब
Navjot Singh Sidhu: चुनाव आयोग ने नवजोत सिंह सिद्धू को नोटिस भेजकर जवाब मांगा.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ निजी टिप्पणी करने पर चुनाव आयोग (Election Commission) ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. चुनाव आयोग ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) से कल शाम 6 बजे तक जवाब देने को कहा है. नवजोत सिंह सिद्धू ने बीते 17 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद में एक रैली के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ कथित रूप से निजी टिप्पणी की थी. बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने गुजरात के अहमदाबाद लोकसभा क्षेत्र (Ahmedabad Lok Sabha Seat) में एक रैली में कहा था कि अरे नरेंद्र मोदी, यह राष्ट्रभक्ति है तुम्हारी कि पेट खाली है, और योग कराया जा रहा है...? बाबा रामदेव ही बना दो सबको... पेट खाली है, योग कराया जा रहा है, और जेब खाली है, खाता खुलवाया जा रहा है. गौरतलब है कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम मोदी पर हमला बोला हो. इससे पहले सिद्धू ने योग दिवस व जन-धन बैंक खाते खुलवाने की मुहिम को लेकर उनकी राष्ट्रभक्ति पर सवाल खड़ा कर दिया था.

ि्ेिोि्िो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com