कांग्रेस से गठबंधन को लेकर अरविंद केजरीवाल के हालिया बयान के वीडियो को दिल्ली में बीजेपी एक प्रमुख चुनावी हथियार बनाने जा रही है.
अरविंद केजरीवाल के वो बयान जिसमें वो कांग्रेस से गठबंधन न करने की बात कर रहे फिर हाल के बयान जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि मैं कांग्रेस को समझा समझाकर थक चुका हूं कि गठबंधन कर लो...इस तरह के बयानों का एक वीडियो बनाकर उसे कई विधानसभा में चलाया जाएगा. साथ ही ऐसे वीडियो को वायरल किया जाएगा.
सांसद रमेश बिधूड़ी ने बताया कि इस तरह के वीडियो को एक ट्रक की बड़ी स्क्रीन पर हर विधानसभा में दिखाया जाएगा. ऐसे ट्रक को गृह मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को हरी झंडी दिखाएंगे.
VIDEO : बीजेपी को रोकना जरूरी
वीडियो ही नहीं बीजेपी का ऐसे पोस्टर छपवाकर पूरी दिल्ली में लगाने का भी इरादा है. हालांकि दिल्ली कांग्रेस की मुखिया शीला दीक्षित ने गठबंधन से मना कर दिया है, लेकिन बीजेपी आम आदमी पार्टी को कांग्रेस की बी टीम दिखाना चाहती है. दिल्ली बीजेपी गठबंधन के लिए केजरीवाल की इसी गिड़गिड़ाहट को अब चुनाव में भुनाने की कोशिश करेगी और शीला दीक्षित पर तीखे वार करने से बचेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं