दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे को लेकर आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनावों से पहले मेगा कैंपेन का आयोजन करेगी. इसके तहत प्रभातफेरी के माध्यम से कैंपेन शुरू होगी. आप ने कहा है कि दिल्ली की जनता को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिल पाने के कारण किस तरह से परेशानी उठानी पड़ती है इसके बारे में बताया जाएगा.
लोगों को अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी दी जाएगी. इस चिट्ठी में केजरीवाल सवाल कर रहे हैं कि हमारी दिल्ली में महिलाएं सुरक्षित क्यों नहीं हैं? 90 % नंबर पाने पर भी बच्चों को कॉलेज में एडमिशन क्यों नहीं मिलता? युवा बेरोजगार क्यों हैं?
पार्टी इस चिट्ठी को लेकर दिल्ली के बीच जाएगी. बताया जाएगा कि दिल्ली के पूर्ण राज्य बनने से यहां के लोगों को क्या फायदा होगा.कानून व्यवस्था सुधरेगी, हर दिल्ली निवासी को मकान मिल सकेंगे. युवाओं को नौकरिया मिलेंगी और दिल्ली में सीलिंग बंद होगी.
VIDEO : पूर्ण राज्य होता तो समस्याएं 10 मिनिट में सुलझतीं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं