विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2019

जो प्रोपेगेंडा पाकिस्तान दुनिया में फैलाना चाहता है, कांग्रेस उसी को आगे बढ़ाती है : पीएम मोदी

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, '5 वर्षों के दौरान जो कुछ भी मैं कर पाया हूं, उसका श्रेय आप सभी को जाता है. अगर आप सभी ने मेरा साथ ना दिया होता, तो देश के लिए कड़े और बड़े फैसले लेने की हिम्मत मैं भी नहीं कर पाता.

जो प्रोपेगेंडा पाकिस्तान दुनिया में फैलाना चाहता है, कांग्रेस उसी को आगे बढ़ाती है : पीएम मोदी
इंफाल में रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इंफाल:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अपने घोषणापत्र के जरिये भारत से ज्यादा पाकिस्तान का गुणगान कर रही है. इम्फाल में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने दावा किया था कि कोई भी संविधान के अनुच्छेद 370 के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता, यह एक ऐसी धारणा है जिससे पाकिस्तान भी सहमति रखता है. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, '5 वर्षों के दौरान जो कुछ भी मैं कर पाया हूं, उसका श्रेय आप सभी को जाता है. अगर आप सभी ने मेरा साथ ना दिया होता, तो देश के लिए कड़े और बड़े फैसले लेने की हिम्मत मैं भी नहीं कर पाता. आपका यही प्यार और स्नेह है कि पूरा नॉर्थ ईस्ट आज डेवलपमेंट की मेनस्ट्रीम में आ पाया है. आपका ही आशीर्वाद है कि आज मणिपुर और नॉर्थ ईस्ट में कनेक्टिविटी अभूतपूर्व स्तर पर पहुंची है. आपका ही आशीर्वाद है कि मणिपुर सहित पूरे नॉर्थ ईस्ट में ब्लॉकेड और हिंसा का वो लंबा दौर अब खत्म हो रहा है. ये आपका ही सहयोग है जिसके कारण नॉर्थ ईस्ट नए भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का एक अहम सेंटर बनता जा रहा है. चौकीदार ने पूरी निष्ठा से, पूरी ईमानदारी से काम किया है. जनता नीयत को पहचानती है, निष्ठा को पहचानती है, इसी से क्रेडिबिलिटी बनती है. झूठ, अफवाह, बिना सिर-पैर की बातें करने से, क्रेडिबिलिटी की किस तरह ज़ीरो हो जाती है, ये भी हम देख रहे हैं.'

पीएम मोदी ने कांग्रेस को बताया डूबता हुआ जहाज, कहा - उसकी हालत 2014 से भी बुरी

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, 'दुर्भाग्य से कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथियों ने यही रास्ता अपनाया, जिसका नुकसान उनको उठाना पड़ रहा है. जो कांग्रेस मोदी के विरोध में राष्ट्र की सुरक्षा, राष्ट्रीय एकता तक को दांव पर लगा सकती है, उसकी बातों को लोग कैसे गंभीरता से लेंगे? भारत पहली बार पाकिस्तान में जाकर आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला करता है, कांग्रेस कहती है सबूत दो. जो प्रोपेगेंडा पाकिस्तान दुनिया में फैलाना चाहता है, कांग्रेस उसी को आगे बढ़ाती है. कांग्रेस उन लोगों के साथ खड़ी है जो कहते हैं कि जम्मू कश्मीर में दो प्रधानमंत्री होने चाहिए. यहां तक कि कांग्रेस का जो ढकोसलापत्र है वो भारत का कम पाकिस्तान का भोंपू ज्यादा लगता है. यहां कांग्रेस ने कहा कि धारा 370 पर कोई भी हाथ नहीं लगा सकता, वहां पाकिस्तान की सरकार ने वही बात दोहरा दी.'

कांग्रेस चुनाव लड़ रही है देश की सेना को कमजोर करने के लिए : छत्तीसगढ़ में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे बताया गया है कि नामदार ने कहा है कि वो नॉर्थ ईस्ट को मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाएंगे. इतने वर्षों तक कांग्रेस के शासन में यहां क्या मैन्युफैक्चर हुआ, ये आपसे अच्छा और कौन जानता है. हां, ये लोग कुछ चीज़ें मैन्युफैक्चर करने में ज़रूर मास्टर हैं. ये गाली गलौज मैन्युफैक्चर करने में मास्टर हैं. ये झूठ मैन्युफैक्चर करने में मास्टर हैं.'

मणिपुर सहित पूरे नॉर्थ ईस्ट में स्पोर्ट्स का टैलेंट तो पहले से ही था, लेकिन कांग्रेस ने कभी चिंता नहीं की. मैरी कॉम, कुंजुरानी देवी, मीराबाई चानू, बम्बायला देवी लैशराम, ऐसे अनेक एथलीट आपने दिए हैं. हज़ारों ऐसे टैलेंटेड बेटे-बेटियां यहां के गांव-गांव में मौजूद हैं. हमारी सरकार ने नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने के साथ-साथ मणिपुर को देश का स्पोर्टिंग हब बनाने की तरफ कदम बढ़ाए हैं. अपने यूथ के टैलेंट और उनकी पढ़ाई और कमाई के लिए बेहतर अवसर बनाने का प्रयास हमने किया है. मणिपुर में Women Market की व्यवस्था को हमने मजबूत किया. नॉर्थ ईस्ट में बीपीओ के माध्यम से युवाओं को रोज़गार के नए अवसर मिले हैं. मुद्रा योजना से मणिपुर के 1 लाख युवाओं को बिना गारंटी के लोन दिए गए हैं, जिसमें 60 हज़ार महिलाएं हैं.'

पीएम मोदी ने VVIP हेलीकॉप्‍टर घोटाले की चार्जशीट में दर्ज 'AP' और 'FAM' को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

'कांग्रेस की नीयत ठगी की थी, करप्शन की थी. यहां मणिपुर में उनकी सरकार जब थी तो उन्होंने चौकीदारों तक को नहीं छोड़ा. चौकीदार क्वार्टर स्कैम जो कर सकते हैं, वो आपके हितों की रक्षा कैसे कर सकते हैं. यहां के कांग्रेस नेता चौकीदारों के क्वार्टर हड़प जाते हैं और दिल्ली में उनके नामदार देश की सुरक्षा से जुड़े सौदों में दलाली खाते हैं.'

VIDEO: दीदी ने बंगाल में गुंडों को खुला छोड़ा- PM मोदी

(इनपुट भाषा से...)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
जो प्रोपेगेंडा पाकिस्तान दुनिया में फैलाना चाहता है, कांग्रेस उसी को आगे बढ़ाती है : पीएम मोदी
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Next Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com