विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

Congress Working Committee (CWC) Meeting Updates: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election) में बीजेपी की शानदार जीत और कांग्रेस की करारी हार हुई. जिसके बाद कांग्रेस ने कार्यसमिति बैठक बुलाई. यहां राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए इस्तीफे की पेशकश की, लेकिन कार्यसमिति के सदस्यों ने स्वीकार (Rahul Gandhi Resignation) नहीं किया. बैठक में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा, सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद रहे. सवाल इस बात का है इन सबके बीच अगर राहुल गांधी अगर कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हैं तो पार्टी की बागडोर कौन संभालेगा. सोनिया गांधी अपनी उम्र और सेहत के चलते दोबारा कमान शायद ही संभालें. प्रियंका गांधी वाड्रा इस चुनाव में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई हैं और उनको अध्यक्ष बनाना अच्छा संदेश नहीं जाएगा.

Here are the LIVE updates on CWC meeting today:

CWC द्वारा इस्‍तीफे की पेशकश ठुकराए जाने के बावजूद पद छोड़ने पर अड़े कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी
रणदीप सुरजेवाला ने कहा, CWC ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को पार्टी के ढांचे में फेरबदल का जिम्‍मा सौंपा, इसके लिए योजना जल्‍द लाई जाएगी.'

CWC ने राहुल के इस्‍तीफे की पेशकश को खारिज किया.
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पार्टी प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'राहुल ने इस्‍तीफे की पेशकश की. राहुल को ढांचे में फेरबदल का जिम्‍मा.'

कांंग्रेस कार्यसमिति की बैठक खत्म, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने नहीं की मीडिया से बात
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कांग्रेस अध्‍यक्ष के इस्‍तीफे की खबर को गलत बताया, सीडब्‍ल्‍यूसी की बैठक अभी जारी है

राहुल गांधी ने की CWC बैठक में इस्तीफे की पेशकश

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि राहुल गांधी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के लिए पेशकश की, लेकिन कांग्रेस कार्यसमिति ने स्वीकार नहीं किया.

बैठक से राहुल गांधी और सोनिया गांधी की तस्वीरें

दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम और सिद्धारमैया कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक (Congress Working Committee) में पहुंचे.

दिल्ली: पार्टी ऑफिस में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक शुरू हुई.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह भी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पहुंचे.

दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस कार्यसमिति बैठक (CWC) के लिए पहुंचे.

दिल्ली: कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह, पीएल पुनिया और मोतीलाल वोरा कांग्रेस कार्यसमिति बैठक (CWC) में पहुंच चुके हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
CWC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com