विज्ञापन
This Article is From May 23, 2019

Bihar Election Results 2019: जानिए बिहार की लोकसभा सीटों के चुनाव परिणाम से जुड़ी जरूरी बातें

Bihar Election Results: बिहार में लोकसभा की 40 सीटें और राजनीतिक रूप से यह राज्‍य बेहद अहम है.

Bihar Election Results 2019: जानिए बिहार की लोकसभा सीटों के चुनाव परिणाम से जुड़ी जरूरी बातें
2019 Bihar election results: बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं
नई दिल्‍ली:

राजनीतिक रूप से हमेशा अहम रहे बिहार में लोकसभा की 40 सीटें (Bihar Lok Sabha Seats) हैं. इस लिहाज से यह राज्य उत्तरप्रदेश (यूपी) और महाराष्ट्र के बाद तीसरे नंबर पर है. भारी जातिवाद के प्रभाव वाले इस राज्य में इस लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) में दो गठबंधनों के बीच मुख्य मुकाबला है. इसमें से एक राज्य में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (JDU) -भारतीय जनता पार्टी (BJP) और इसके सहयोगी दलों का है और दूसरा विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD)-कांग्रेस (Congress) और इसके सहयोगी दलों का गठबंधन है. अब जनता को चुनाव के नतीजों (Election Results) का बेसब्री से इंतजार है. दूसरे राज्‍यों समेत बिहार  की लोकसभा सीटों के परिणाम (Bihar Election Results) 23 मई को जारी किए जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: जानिए झारखंड की लोकसभा सीटों के चुनाव परिणाम से जुड़ी जरूरी बातें

बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं जिनमें से 34 अनारक्षित और छह सीटें आरक्षित हैं. इन सीटों में औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई सीट, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका, झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया, दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारन, हाजीपुर, वाल्मीकिनगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज, नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम,
काराकट, जहानाबाद शामिल हैं. बिहार में राज्यसभा की 16 सीटें हैं. बिहार विधानसभा में सदस्यों की संख्या 243  और विधान परिषद की सदस्य संख्या 75 है.

यह भी पढ़ें: जानिए हरियाणा लोकसभा सीटों के चुनाव परिणाम से जुड़ी जरूरी बातें

बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या करीब सात करोड़ (69738208) है. इसमें 36958241 पुरुष, 32777668 महिला और 2299 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. यहां की राजनीतिक पार्टियों में जनता दल यूनाइटेड (जदयू), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अलावा कांग्रेस, माकपा, भाकपा, भाकपा (माले) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) शामिल हैं. इसके अलावा कई क्षेत्रीय दल भी हैं.

यह भी पढ़ें: जानिए दिल्‍ली की लोकसभा सीटों से जुड़ी जरूरी बातें 

बिहार के राजनीतिज्ञ हमेशा से भारतीय राजनीति में अहम भूमिका निभाते रहे हैं. इस राज्य में फिलहाल आरजेडी के संस्थापक लालू प्रसाद यादव, इस पार्टी के अध्यक्ष और लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव, जेडीयू के अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, शरद यादव, उपेंद्र कुशवाहा, सैयद शाहनवाज हुसैन, केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, रीता वर्मा, शकील अहमद, राजीव प्रताप रूडी आदि शामिल हैं.     

Bihar Election Results 2019: बिहार की लोकसभा सीटों का रिजल्‍ट कैसे करें चेक

लोकसभा चुनाव के परिणाम (Lok Sabha election 2019 ) 23 मई को घोषित किए जाएंगे. वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी और चुनाव आयोग की वेबसाइट - (https://eci.gov.in/) पर चुनाव
परिणाम चेक किए जा सकेंगे. आप 23 मई को लोकसभा चुनाव परिणाम  (Lok Sabha election results) से जुड़े सभी अपडेट ndtv.in/elections और https://khabar.ndtv.com/elections/live-tv पर चेक कर सकते हैं. 

बिहार की सभी लोकसभा सीटों के चुनाव परिणाम 

उम्‍मीदवारों के नाम, उनकी पार्टी और अन्‍य संबंधित सूचना जैसे कि आय, संपत्ति और उनके खिलाफ आपराधिक मामलों की जानकारी आप यहां चेक कर सकते हैं: https://khabar.ndtv.com/elections/candidates-list-2019 

आरा लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
औरंगाबाद लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
बेगूसराय लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
बक्‍सर लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
दरभंगा लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
गया लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
गोपालगंज लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
झंझारपुर लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
मधुबनी लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
महाराजगंज लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
मुज़फ़्फ़रपुर लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
नवादा लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
पश्चिम चम्पारण लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
पाटलिपुत्र लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
पटना साहिब लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
पूर्वी चम्पारण लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
सारन लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
सासाराम लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
शिवहर लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
सीवान लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
उजियारपुर लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
वाल्मीकि नगर लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
नालंदा लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
पूर्णिया लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
कटिहार लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
किशनगंज लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
सुपौल लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
हाजीपुर लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
जमुई लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
खगड़‍िया लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
मुंगेर लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
समस्तीपुर लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
वैशाली लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
बांका लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
अररिया लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
भागलपुर लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
मधेपुरा लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
जहानाबाद लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
काराकाट लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट
सीतामढ़ी लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव कुल सात चरणों में कराए जा रहे हैं. पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को वोट डाले गए, जबकि अंतिम चरण के लिए 19 मई को मतदान होगा. लोकसभा की 543 सीटों के लिए करीब 2 हजार से भी ज्‍यादा पार्टियों के 8 हजार उम्‍मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस चुनाव से 17वीं लोकसभा चुनी जाएगी. सबसे ज्‍याद सीटें जीतने वाली पार्टी या गठबंधन प्रधानमंत्री का चुनाव करेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com