विज्ञापन

13 राज्यों की 46 सीटों के उपचुनाव में चला किसका जादू? देखें केदारनाथ से वायनाड तक का हर अपडेट

गाजियाबाद विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. जबकि मीरापुर में बीजेपी की सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) तथा कुंदरकी, खैर, मझवां, कटेहरी और फूलपुर में बीजेपी आगे है.

13 राज्यों की 46 सीटों के उपचुनाव में चला किसका जादू? देखें केदारनाथ से वायनाड तक का हर अपडेट
विधानसभा उपचुनाव में कौन मारेगा बाजी
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव की काउंटिंग के साथ-साथ 13 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती भी जारी है. इनमें उत्तर प्रदेश की 9, राजस्थान की 7 और पश्चिम बंगाल की 6 सीटें शामिल हैं.

इसके अलावा असम, बिहार, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तराखंड, मेघालय की भी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. वहीं सिक्किम की दो सीटों पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं. जिन 13 राज्यों में उपचुनाव हुए उनकी 46 सीटों पर कौन आगे है और कौन पीछे, एक-एक सीट का हाल जानिए.

यूपी में चला बाबा का जादू

उत्तर प्रदेश उपचुनाव में पांच सीटो पर भाजपा गठबंधन को जीत मिली है, वहीं सीसामऊ और करहल सपा के खाते में गई है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीट पर हुए उपचुनाव में सात सीट के परिणामों में समाजवादी पार्टी (सपा) को सीसामऊ व करहल सीट जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गाजियाबाद, खैर, फूलपुर और मझवां में जीत दर्ज की..वहीं भाजपा की सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने मीरापुर सीट पर जीत हासिल की.. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, कुंदरकी और कटेहरी पर भाजपा के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं..

आयोग ने बताया कि कानपुर जिले की सीसामऊ विधानसभा सीट पर सपा की नसीम सोलंकी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सुरेश अवस्थी के खिलाफ 8,564 मतों के अंतर से जीत दर्ज की..

कुंदरकी सीट ने चौंकाया

यूपी में सबसे बडा उलट फेर कुंदरकी सीट (UP Bypoll Result) पर देखने को मिला है. रुझानों को देखते हुए कहा जा सकता है कि बीजेपी ने यहां असंभव को संभव कर दिया है. ठीक 33 सालों बाद इस सीट पर बीजेपी का कमल खिलता हुआ नजर आ रहा है. जिस विधानसभा क्षेत्र में 65% मुसलमान वोटर हैं वहां बीजेपी जीत की ओर है. बीजेपी के ठाकुर रामवीर सिंह अब समाजवादी पार्टी से काफ़ी आगे चल रहे हैं. कुंदरकी की जीत को अब से दो साल पहले रामपुर के उप चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है. करीब 55% मुस्लिम वोटर वाले रामपुर में भी बीजेपी जीत गई थी. एक तरह से कुंदरकी में रामपुर मॉडल काम कर गया है

उत्तर प्रदेश में बीजेपी और सपा के बीच है मुकाबला

उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर मुकाबला बेहद खास है. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (सपा) आमने-सामने हैं. यूपी में करहल की सीट पर मुकाबला बेहद खास है. 

विधानसभा सीट NDAसपारुझान/नतीजे
फूलपुर  दीपक पटेलमो. मुजतबाबीजेपी की जीत
कटेहरीधर्मराज निषाद शोभावती वर्माबीजेपी की जीत
करहल  अनुजेश प्रताप सिंहतेज प्रताप सिंहसमाजवादी पार्टी (जीत)
सीसामऊसुरेश अवस्थीनसीम सोलंकीसमाजवादी पार्टी (जीत)
मझवां     सुचिस्मिता मौर्या    ज्योति बिंदबीजेपी की जीत
गाजियाबाद सदर     संजीव शर्मासिंहराज जाटवबीजेपी की जीत
खैर               सुरेंद्र दिलेर        चारु कैनबीजेपी की जीत
मीरापुर            मिथिलेश पाल    सुम्बुल राणा    आरएलडी की जीत
कुंदरकी रामवीर सिंह           हाजी रिजवानसमाजवादी पार्टी (जीत)

बिहार उपचुनाव में चार सीटों पर NDA की जीत

बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में महागठबंधन काे करारी हार का सामना करना पड़ा है.. रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज क्षेत्र में विधानसभा उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गई है.. चारों सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. चुनाव आयोग के वेबसाइट के मुताबिक, बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में जदयू की मनोरमा देवी ने राजद के विश्वनाथ कुमार सिंह को 21391 मतों से हराकर राजद का तीन दशक पुराना गढ़ ढहा दिया..

तरारी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पहली बार जीत दर्ज की.. बाहुबली नेता सुनील पांडेय के पुत्र विशाल प्रशांत ने सीपीआई माले के राजू यादव को 10,612 मतों से हराया.. गया जिले की इमामगंज में भी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाते हुए राजद के रोशन मांझी को 5945 मतों से हराया.. यहां जन सुराज के जितेंद्र पासवान को तीसरे नंबर पर संतोष करना पड़ा.. पासवान को 37,103 मत प्राप्त हुए..

सीट        BJP/NDA        राजद/Indi      रुझान/नतीजे
बेलागंज    मनोरमा देवी विश्वनाथ यादवजेडीयू (जीत)
इमामगंज     दीपा मांझीरौशन मांझीHAM(जीत)
तरारीविशाल प्रशांतराजू यादवबीजेपी (जीत)
रामगढ़    अशोक सिंह    अजीत कुमार सिंहबीजेपी (जीत)

पंजाब उपचुनाव में आप ने लहराया परचम

पंजाब की चार विधानसभा सीटों डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं.. पंजाब उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने बाजी मारी है.. आम आदमी पार्टी ने राज्य की चार में से तीन सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि एक सीट पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है. डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है, जबकि बरनाला सीट कांग्रेस के खाते में गई है.. डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा ने कांग्रेस की जतिंदर कौर रंधावा को हराया है.. गुरदीप सिंह रंधावा को कुल 59,104 और कांग्रेस की रंधावा को कुल 53,405 वोट मिले हैं.

विधानसभा सीटरुझान/नतीजे
गिद्दड़बाहाआम आदमी पार्टी (जीत)
डेरा बाबा नानकआम आदमी पार्टी (जीत)
चब्बेवालआम आदमी पार्टी (जीत)
बरनालाकांग्रेस (जीत)

राजस्थान में भी हुए उपचुनाव 

राजस्थान में विधानसभा की सात सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पांच पर जीत हासिल की जबकि एक सीट भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के खाते में गई. वहीं कांग्रेस एक सीट पर जीत हासिल करती हुई नजर आ रही है..निर्वाचन आयोग ने शनिवार को मतगणना के बाद परिणाम जारी किए.. आयोग के मुताबिक, भाजपा ने झुंझुनू (राजेंद्र भांबू), देवली-उनियारा (राजेंद्र गुर्जर), खींवसर (रेवंतराम डांगा), सलूंबर (शांता अमृतलाल मीणा) और रामगढ़ (सुखवंत सिंह) सीट पर जीत हासिल की. वहीं भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार अनिल कुमार कटारा ने चौरासी विधानसभा सीट जीत दर्ज की..

सीटरुझान/नतीजे
दौसाकांग्रेस (आगे)
देवली- उनियारासबीजेपी (आगे)
झुंझुनूनिर्दलीय (आगे)
खींवसरबीजेपी (आगे)
चौरासीभारत आदिवासी पार्टी (आगे)
सलूंबरभारत आदिवासी पार्टी (आगे)
रामगढ़कांग्रेस (आगे)

कर्नाटक की तीन सीटों पर अहम है मुकाबला

कर्नाटक विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस की जीत, भाजपा-जद(एस) गठबंधन को झटका. कर्नाटक में तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने शनिवार को भाजपा-जद(एस) गठबंधन को करारा झटका देते हुए जीत दर्ज की.. उपचुनावों में कांग्रेस न सिर्फ अपना गढ़ कहलाने वाली सन्डुर सीट बरकरार रखने में कामयाब रही, बल्कि शिग्गाओं और चन्नापटना सीट भी क्रमश: भाजपा और जद(एस) से छीन लीं..

विधानसभा सीटरुझान/परिणाम
संदुरकांग्रेस(जीत)
चन्नापटनाकांग्रेस(जीत)
शिगगांवकांग्रेस(जीत)

केरल के चुनाव में किसे मिलेगी जीत 

केरल की जिन दो सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हुए हैं उनमें शामिल हैं. चेलक्करा और पलक्कड़ सीट शामिल हैं. इस सीट पर किन पार्टियों को जनता का प्यार मिलता है ये तो आज नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा.

विधानसभा सीटरुझान/परिणाम
चेलक्करासीपीआई(एम) आगे
पलक्कड़कांग्रेस (आगे)

असम की पांच सीटों पर भी अहम है मुकाबला

असम में भी पांच सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. इन सीटों पर भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. जिन सीटों पर चुनाव नतीजे आने वाले हैं उनमें शामिल हैं ढोलाई, सिडली, बोंगाईगांव, बेहाली और सामागुरी. इन सीटों पर कुल 34 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 

विधानसभा सीटरुझान/नतीजे
ढोलाई
सिडलीयूपीपी,एल
बोंगाईगांवएजीपी आगे 
बेहालीबीजेपी आगे 
सामागुरीबीजेपी आगे 

मध्य प्रदेश की दो सीटों पर है सीधा मुकाबला

मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर भी मुकाबला कड़ा मुकाबला. आज के नतीजे बता दें कि इन सीटों पर कांग्रेस या बीजेप में किनके उम्मीदवारों को जनता ने चुना है. बुधनी और विजयपुर सीट पर उपचुनाव कराए गए हैं. 2023 में बुधनी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान चुनाव जीते थे लेकिन बाद में इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने विदिशा से चुनाव लड़ा और जीत गए. उनकी इस जीत से ही बुधनी सीट खाली हो गई थी. वहीं, विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के रामनिवास रावत चुनाव जीते थे, हालांकि बाद में वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. बाद में बीजेपी ने उन्हें मंत्री बना दिया और उन्होंने बतौर एमएलए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद से ही ये सीट खाली है. 

विधानसभा सीटरुझान/नतीजे
बुधनीकांग्रेस (आगे)
विजयपुरबीजेपी (आगे)

गुजरात, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और मेघालय में एक-एक सीट पर हुए हैं चुनाव

विधानसभा सीटरुझान/नतीजे
केदारनाथ (उत्‍तराखंड)बीजेपी की जीत

विधानसभा उपचुनाव के तहत गुजरात, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और मेघालय की एक-एक सीट पर उपचुनाव हुए हैं. गुजरात, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा है. इन सीटों के उपचुनाव परिणाम से ये तय हो जाएगा कि आखिर जनता ने किस पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया है. 

सिक्किम में भी दो सीटों पर हुए उपचुनाव

सिक्किम विधानसभा में दो सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे का शायद ही किसी इंतजार हो. ऐसा इसलिए भी क्योंकि सिक्किम में दो सीटों पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के उम्मीदवारों के सामने किसी पार्टी ने अपना उम्मीदवार ही खड़ा नहीं किया है. इसके बाद सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) के दोनों प्रत्याशियों को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया था.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com