लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election) से पहले ममता बनर्जी की नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) को बड़ा झटका लगा है. तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित सांसद अनुपम हाजरा और पश्चिम बंगाल के दो वर्तमान विधायक मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. हाजरा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल के बोलपुर से जीत दर्ज की थी. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भाजपा में शामिल हुए इन नेताओं को ‘गद्दार' करार दिया.
हाजरा भाजपा मुख्यालय में पार्टी महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए. तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए हाजरा को नौ जनवरी को निष्कासित कर दिया था.
लोकसभा चुनाव 2019: ममता बनर्जी ने TMC उम्मीदवारों का किया ऐलान, 10 मौजूदा सांसदों का टिकट कटा
इनके अलावा बगदा से कांग्रेस विधायक दुलाल चंद्र बर और हबीबपुर से माकपा विधायक खगेन मुर्मू भी भाजपा में शामिल हो गए. इन तीन नेताओं के अलावा बंगाल से एक अल्पसंख्यक समुदाय के विभिन्न सदस्य भी भाजपा में शामिल हुए. ममता ने कहा कि कुछ ‘गद्दार' भाजपा में शामिल हो रहे हैं और लोग उन्हें करारा जवाब देंगे. उन्होंने कहा, ‘भाजपा के पास चुनाव लड़ने के लिए लोग नहीं हैं. इसलिए वे दर-दर जाकर गुहार लगा रहे हैं और अपील कर रहे हैं कि उनके टिकट पर चुनाव लड़ लें. एक गद्दार (मुकुल रॉय) उनके साथ गया था और अब वे सभी गद्दारों को शामिल कर रहे हैं.'
रॉय ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता पर निशाना साधते हुए दावा किया कि राज्य में उनके खिलाफ एक लहर है और उनकी पार्टी से कई अन्य नेताओं के भी भाजपा में शामिल होने की उम्मीद है. उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासन में राज्य में संवैधानिक व्यवस्था चरमरा गई है और कई नेता उनकी पार्टी छोड़ रहे हैं. वे पश्चिम बंगाल के हित में भाजपा में शामिल होंगे.
(इनपुट- भाषा)
बंगाल: उम्मीदवारों के ऐलान से पहले BJP में कलह, नाम तय करने के लिए बनाई यह रणनीति
VIDEO- चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए सुजय विखे पाटिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं