विज्ञापन
This Article is From May 13, 2019

अमित शाह की ममता बनर्जी को चेतावनी: मैं जय श्री राम बोलता हूं, हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार कीजिए

अमित शाह ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो पश्चिम बंगाल में उन्हें रैलियां करने से रोक सकती हैं, लेकिन वह राज्य में भाजपा (BJP) का विजय यात्रा नहीं रोक पाएंगी.

अमित शाह की ममता बनर्जी को चेतावनी: मैं जय श्री राम बोलता हूं, हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार कीजिए
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह.
कैनिंग (पश्चिम बंगाल):

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को सोमवार को चुनौती दी कि वह ‘जय श्री राम' के उद्घोष के लिए उन्हें गिरफ्तार करके दिखाएं. शाह ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो पश्चिम बंगाल में उन्हें रैलियां करने से रोक सकती हैं, लेकिन वह राज्य में भाजपा (BJP) का विजय यात्रा नहीं रोक पाएंगी. 

भाजपा अध्यक्ष ने जॉयनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले कैनिंग में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘यदि कोई ‘जय श्री राम' का उद्घोष करता है तो ममता दी नाराज हो जाती है. मैं आज यहां जय श्री राम का उद्घोष कर रहा हूं. यदि आप (ममता) में हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार कीजिए. मैं कल कोलकाता में होऊंगा.'

अमित शाह को नहीं मिली बंगाल में रैली की इजाजत तो BJP बोली- EC ले संज्ञान, बड़े नेता रैली नहीं करेंगे तो चुनाव का क्या मतलब

शाह ने बरूईपुर में उनके हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं देने को लेकर तृणमूल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ममता बनर्जी की सरकार स्पष्ट रूप से घबराई हुई है. वह मुझे रैलियां करने से रोकना चाहती हैं. तृणमूल मुझे रैलियां संबोधित करने से रोक सकती है लेकिन वह पश्चिम बंगाल में भाजपा की विजय यात्रा नहीं रोक सकती.'     राज्य सरकार ने शाह का हेलीकॉप्टर उतरने और बरूईपुर में जनसभा को संबोधित करने की उन्हें अनुमति नहीं दी थी जिसके बाद शाह की जाधवपुर लोकसभा सीट में निर्धारित रैली रद्द कर दी गई.

यशवंत सिन्हा का दावा: गुजरात दंगों के बाद मोदी को हटाना चाहते थे पूर्व PM अटल, आडवाणी ने धमकी देकर बचाई थी कुर्सी

बता दें, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) को बंगाल के जाधवपुर में रैली की मंजूरी नहीं मिलने के बाद भाजपा (BJP) ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. स्थानीय प्रशासन ने अमित शाह के चॉपर को लैंड करने और रैली करने की इजाजत नहीं दी है. इस पर भाजपा ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है और बंगाल में तानाशाही चल रही है.

जाधवपुर में रैली से पहले अमित शाह को झटका, चॉपर लैंडिंग के साथ-साथ रैली की भी इजाजत नहीं

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तानाशाही चल रही है. आज हमारे अध्यक्ष की रैली जाधवपुर में थी. कई दिन पहले हमने अर्जी लगाई और कल रात 8 बजे इजाजत के लिए मना कर दिया और कोई कारण नहीं बताया गया. ये लोकतंत्र की हत्या है. चुनाव आयोग को खुद संज्ञान लेना चाहिए. अगर चुनाव में बड़े नेता रैली नहीं करेंगे तो चुनाव का क्या मतलब है. किसी को बंगाल में आने नही देंगे. ये चुनाव आयोग के अधिकारों का उल्लंघन है. लोकतंत्र में उनका विश्वास नहीं रहा क्योंकि उनको पता लग गया है ममता जा रही हैं.'

(इनपुट- भाषा)

नितिन गडकरी बोले- बीजेपी व्यक्ति केंद्रित नहीं विचारधारा आधारित पार्टी, सिर्फ मोदी या शाह की पार्टी नहीं है

Video: अमित शाह को जाधवपुर में रैली की इजाजत नहीं, बीजेपी ने कहा- ममता बनर्जी को हारने का अहसास

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com