विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2016

ऐसे हैं ट्विंकल खन्ना की अगली किताब 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' के किरदार...

ऐसे हैं ट्विंकल खन्ना की अगली किताब 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' के किरदार...
ट्विंकल खन्ना की पहली किताब 'मिसेज फन्नीबोन्स' को काफी पसंद किया गया था
अभिनेत्री से इंटीरियर डिजाइनर, लेखिका व स्तंभकार बनीं ट्विंकल खन्ना ने अपनी नई किताब 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' की घोषणा कर दी है. वैसे तो ट्विंकल की 'लक्ष्मी' का आगमन दिवाली बाद होगा, लेकिन कई ऑनलाइन साइट्स पर इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है.

ट्विंकल ने एक ट्वीट में कहा, "कहानियों की मेरी नई किताब आपको पसंद आएगी और खूब हंसाएगी। 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद'." ट्विंकल खन्ना पिछले कई दिनों से टीज़र के तौर पर अपनी इस नई किताब के अंश ट्विटर पर शेयर कर रही हैं- किताब की की प्री-बुकिंग शुरू
ट्विंकल ने यह भी कहा कि उनकी नई किताब के लिए कई वेबसाइटों पर पहले से ऑर्डर बुक किए जा रहे हैं. उनकी पहली किताब 'मिसेज फन्नीबोन्स' पिछले साल खूब बिकी थी.

दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया और दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी बॉलीवुड अभिनेता  अक्षय कुमार की पत्नी हैं. दोनों के दो बच्चे बेटा आरव और बेटी नितारा हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: