आत्म प्रशंसा चुंबकीय व्यक्तित्व की कुंजी : अनुपम शर्मा

पर्पल (जामुनी) आध्यात्मिकता, खुशी और शांति की व्याख्या करता है. उन्होंने कहा कि किताब आत्मा, जज्बे और भीतरी यात्रा को बयां करती है.

आत्म प्रशंसा चुंबकीय व्यक्तित्व की कुंजी : अनुपम शर्मा

अपने भावों को कागज पर उतारने वाली नवोदित लेखिका अनुपम शर्मा ने कहा है कि खुद का मान बनाए रखना आकर्षक और चुंबकीय व्यक्तित्व की कुंजी है. इंडिया हेबिटाट सेंटर में यहां अपनी पहली किताब ‘‘पर्पल मैग्नेटिज्म’’ के विमोचन के अवसर पर उन्होंने कहा आकर्षण पूरी तरह आत्मसम्मान और आत्मप्रशंसा से जुड़ा है.

अपनी किताब के नाम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पर्पल (जामुनी) आध्यात्मिकता, खुशी और शांति की व्याख्या करता है. उन्होंने कहा कि किताब आत्मा, जज्बे और भीतरी यात्रा को बयां करती है.

प्रमाणित न्यूरो लिंग्विस्टिक प्रोग्रामिंग (एनएलपी) जानकार शर्मा ने कहा, ‘‘बहुत लोग सोचते हैं कि आकर्षण शारीरिक हाव-भाव, रंगरूप जैसी कुछ बाहरी चीज है लेकिन यह भीतरी शक्ति को लेकर है जो बाहर को जगमगाता है.’’

============
इंटरनेट के जमाने में भी पाक कला की किताबें परोस रही हैं आपकी फेवरेट डिश

ट्रंप ने इन्हें पद से हटा दिया था, अब किताब लिखकर करेंगे कई खुलासे...

आजादी के 70 साल: हार्पर कोलिंस इंडिया ने पेश की इन खास किताबों की सीरीज...
============


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com