मशहूर लेखक रस्किन बॉण्ड
नयी दिल्ली:
मशहूर लेखक रस्किन बॉण्ड की नई किताब दरअसल एक संस्मरण है, जिसमें वह अपने पिता कि साथ बिताए लम्हों को याद कर रहे हैं. बॉण्ड की नई किताब ‘‘लुकिंग फॉर द रेनबो: माई ईयर्स विद डैडी (Looking For The Rainbow: My Years with Daddy) ’’ उनके जन्मदिन यानी 19 मई को जारी होगी. यह पहली बार है जब बॉण्ड ने कोई किताब अपने पिता को समर्पित की है.
बॉण्ड ने कहा, ‘‘यह छोटी सी किताब मेरे पिता को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने एक छोटे से समय में मेरे जीवन को मेरे लिए अर्थपूर्ण बनाने के लिए बहुत कुछ कर दिया. काश सभी बच्चों के पिता मेरे पिता जैसे होते.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं पहले भी उनके बारे में लिख चुका हूं लेकिन इतना विस्तार से नहीं. मुझे लगता है कि उन दो यादगार वर्षों की घटनाओं के इर्द-गिर्द कहानी बुनना उन्हें शुक्रिया कहने का सबसे अच्छा तरीका है और ऐसा करने के लिए यह सही समय है. एक बार, पुरानी नयी दिल्ली में...’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बॉण्ड ने कहा, ‘‘यह छोटी सी किताब मेरे पिता को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने एक छोटे से समय में मेरे जीवन को मेरे लिए अर्थपूर्ण बनाने के लिए बहुत कुछ कर दिया. काश सभी बच्चों के पिता मेरे पिता जैसे होते.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं पहले भी उनके बारे में लिख चुका हूं लेकिन इतना विस्तार से नहीं. मुझे लगता है कि उन दो यादगार वर्षों की घटनाओं के इर्द-गिर्द कहानी बुनना उन्हें शुक्रिया कहने का सबसे अच्छा तरीका है और ऐसा करने के लिए यह सही समय है. एक बार, पुरानी नयी दिल्ली में...’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं