विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2017

पीएम मोदी ने किया सुमित्रा महाजन की किताब का विमोचन

पीएम मोदी ने किया सुमित्रा महाजन की किताब का विमोचन
नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की लिखी एक किताब का यहां विमोचन किया. महाजन ने मालवा क्षेत्र की 1767 से 1795 तक महारानी रहीं देवी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर आधारित नाटक 'मातोश्री' कई साल पहले लिखा था.

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने एक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी समेत अन्य सांसदों का स्वागत करते हुए कहा कि मैंने किताब लिखी है, लेकिन मैं लेखिका नहीं हूं.

उन्होंने कहा कि मैंने नाटक लिखा था और इंदौर तथा अन्य जगहों पर इसका मंचन भी हुआ था. लेकिन, मैंने कभी नहीं चाहा कि यह प्रकाशित हो, क्योंकि इसमें कुछ विसंगितयां हो सकती हैं.

उन्होंने कहा कि दोस्तों ने दबाव डाला कि इसे प्रकाशित किया जाए और इंदौर के एक इतिहासकार मित्र ने इसे चेक किया. इसके बाद इसे प्रकाशित किया गया. संसद परिसर स्थित प्रेक्षागृह में किताब के विमोचन के बाद मोदी, आडवाणी व अन्य सांसदों ने इस नाटक का मंचन देखा. (एजेंसियों से इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com