
कुरुक्षेत्र:
हरियाणा सरकार छह से 10 दिसंबर तक कुरक्षेत्र में 'अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव' मनाने जा रही है जिसमें 18,000 विद्यार्थियों द्वारा एक साथ 'अष्ठदश श्लोकी गीता' का उच्चारण कर विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि इसके अलावा, यह पहली बार है कि दुनिया के कई अन्य देशों में सैकड़ों लोगों द्वारा इसका एक साथ उच्चारण किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी छह दिसंबर को इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. महोत्सव के दौरान देश के 574 जिलों से युवा कुरक्षेत्र पहुंचेंगे और अपनी पारंपरिक पोषाकों पर लिखा प्रत्येक श्लोक प्रदर्शित करेंगे. वे अपने अपने जिलों से वहां की बालू अपने साथ लाएंगे जिसका इस्तेमाल भगवान कृष्ण की एक प्रतिमा बनाने में किया जाएगा जो देश की एकता और अखंडता का प्रतीक होगा.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी छह दिसंबर को इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. महोत्सव के दौरान देश के 574 जिलों से युवा कुरक्षेत्र पहुंचेंगे और अपनी पारंपरिक पोषाकों पर लिखा प्रत्येक श्लोक प्रदर्शित करेंगे. वे अपने अपने जिलों से वहां की बालू अपने साथ लाएंगे जिसका इस्तेमाल भगवान कृष्ण की एक प्रतिमा बनाने में किया जाएगा जो देश की एकता और अखंडता का प्रतीक होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं