विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2016

दुनिया के 30 महान वैज्ञानिकों पर आधारित किताब का हुआ विमोचन

दुनिया के 30 महान वैज्ञानिकों पर आधारित किताब का हुआ विमोचन
नई दिल्ली: दुनिया के तीस महान वैज्ञानिकों के जीवन की कहानी बताने वाली एक किताब का दिल्‍ली में विमोचन किया गया, जिसमें चार भारतीय वैज्ञानिकों का जीवन परिचय भी शामिल है.

बीबीएस मीडिया क्लब एवं क्रिएटिव्स वर्ल्ड मीडिया अकादमी द्वारा आयोजित मीडिया साक्षरता सम्मेलन में वैज्ञानिक गौहर रजा ने सिसिली कोडियान द्वारा लिखित एवं एसएस डोगरा द्वारा संपादित 'एमिनेंट वर्ल्ड साइंटिस्ट्स' नामक किताब का विमोचन किया. उन्होंने कहा कि चार भारतीय वैज्ञानिकों सहित दुनिया के 30 महान वैज्ञानिकों के जीवन पर आधारित यह किताब सराहनीय है.

इस अवसर पर दिल्ली के स्कूली विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई लघु फिल्मों का भी प्रदर्शन किया गया और स्कूली छात्रों की एक फोटो प्रदर्शनी भी आयोजित की गई. मीडिया साक्षरता सम्मेलन में मीडिया, लेखन एवं फिल्म क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न हस्तियों को सम्मानित किया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Book, Litrature, Scientists, वैज्ञानिक, किताब, साहित्‍य, क्रिएटिव्स वर्ल्ड मीडिया अकादमी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com