विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2017

अन्नू कपूर की 4 पुस्तकें जल्द होंगी लोगों के बीच

अन्नू कपूर की 4 पुस्तकें जल्द होंगी लोगों के बीच
नई दिल्‍ली: दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर अपनी चार पुस्तकों का प्रकाशन कराने जा रहे हैं, जो अप्रैल तक संभवत: लोगों के बीच होगी. उन्होंने अपने 61वें जन्मदिन पर इस बात की घोषणा की. उनका जन्मदिन 20 फरवरी को था.

एक बयान में कहा गया है कि एक एफएम चैनल पर अपने जन्मदिन से पहले के एक समारोह में उन्होंने बताया था कि मैंने चार पुस्तकों के लिए साइन किया है और ये अप्रैल तक उपलब्ध हो जाएंगी. मेरे व्यस्त कार्यक्रम की वजह से इसमें देरी हो रही है. लेकिन विशेषज्ञों की एक टीम इस पर काम कर रही है. यह पुस्तक बॉलीवुड के लोकप्रिय खलनायकों पर है.

यह भी पढ़ें: प्रेमचंद के लेखन ने बदली हिंदी-उर्दू साहित्य की दिशा

उन्होंने यह भी कहा कि एक पुस्तक उनके बिग एफएम पर प्रसारित लोकप्रिय कार्यक्रम 'सुहाना सफर विद अनु कपूर' पर भी आधारित होगी. बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकार ने कहा कि दो अन्य पुस्तकों पर काम चल रहा है. इनके पूरा हो जाने के बाद मैं अपनी आत्मकथा भी लिखूंगा.

हाल में अन्नू कपूर की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' रिलीज हुई है, जिसमें उनके साथ मुख्य भूमिका में अभिनेता अक्षय कुमार हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: