
पुस्तक ‘अंतर्वेद प्रवरः गणेश शंकर विद्यार्थी' का लोकार्पण शुक्रवार को नई दिल्ली के 10, राजाजी मार्ग पर किया गया. पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को उनके आवास पर लेखक अमित राजपूत ने अपनी किताब की पहली प्रति भेंट की. उनके साथ दिल्ली स्टाफ़ सेलेक्शन बोर्ड के सचिव शैलेन्द्र भदौरिया, वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मी शंकर बाजपेयी और भारतीय जनसंचार संस्थान के पूर्व महानिदेशक व वरिष्ठ पत्रकार केजी सुरेश शामिल रहे. लेखक ने बताया कि उनकी क़िताब ‘अंतर्वेद प्रवर' गणेश शंकर विद्यार्थी का पुनरावलोकन है, जिसमें विद्यार्थीजी से जुड़ी इतिहास की उन जानकारियों का संग्रह किया गया है.
किताब में कई ऐसी बातें हैं जो अब तक प्रकाश में नहीं आयी हैं. ख़ासतौर से उनके गृह जनपद फतेहपुर से गणेश शंकर विद्यार्थी के सरोकारों को इसमें शामिल किया गया है. आज़ादी के बाद गणेशजी के प्रभावों से पनपे अनेक राजनैतिक कुतूहल का भंडार भी इस पुस्तक में शामिल किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं