विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2016

‘दंगल’ के नायक महावीर सिंह फोगाट की कहानी बयां करती किताब

‘दंगल’ के नायक महावीर सिंह फोगाट की कहानी बयां करती किताब
बड़ी बेटी गीता की शादी पर आमिर खान के साथ पहलवान महावीर सिंह फोगट (फाइल फोटो)
महावीर सिंह फोगट के कुश्ती में सफर को लेकर एक किताब अगले महीने ‘दंगल’ फिल्म के रिलीज होने से पहले बाजार में आ जाएगी. इस फिल्म में आमिर खान ने एमेच्योर पहलवान और कोच की भूमिका निभायी है.

‘अखाड़ा: महावीर सिंह फोगट की अधिकृत जीवनी’ नामक किताब में उस पिता की कहानी बयां की गयी है जिसने सभी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपनी बेटियों गीता फोगट और बबिता कुमारी को उस खेल से जोड़ा  जिसमें उतरने के लिये वे खुद सपने में भी नहीं सोच सकती थीं. यह किताब सौरभ दुग्गल ने लिखी है और हेचेट इंडिया इसका प्रकाशक है. 

फोगट ने अपनी जीवनी के बारे में कहा, ‘‘कुश्ती, विशेषकर, महिला कुश्ती की तरफ लोगों का ध्यान खींचना और भारत में उसे असली हक दिलाने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ती है. यदि इस किताब के जरिये मेरी और मेरी बेटियों की कहानी और आमिर खान की ‘दंगल’ से पहलवानों को मदद मिलती है तो मुझे बहुत खुशी होगी. ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि इससे कई अन्य महिला और पुरूष पहलवानों को इस खेल से जुड़ने और खुद का नाम कमाने के लिये प्रेरणा मिलेगी. ’’

फिल्म 'दंगल' के रिलीज होने से एक सप्ताह पहले इसका विमोचन किया जाएगा. 


राहत इंदौरी की नई किताब 'मेरे बाद' का लोकार्पण
नई किताब में खुसरो की कविता की पहेलियों को सुलझाने की कोशिश
रस्किन बॉन्ड लेकर आए आठ नई कहानियों की किताब, मिलेगा रहस्य का रोमांच
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com