विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2016

जयपुर साहित्य उत्सव में मैन बुकर पुरस्कार विजेता पॉल बीटी भी करेंगे शिरकत

जयपुर साहित्य उत्सव में मैन बुकर पुरस्कार विजेता पॉल बीटी भी करेंगे शिरकत
नयी दिल्ली: अगले साल जनवरी में आयोजित होने वाले जयपुर साहित्य महोत्सव (जेएलएफ) के दसवें संस्करण में साहित्य, राजनीतिक और मनोरंजन जगत की कई हस्तियां शामिल होंगी जिनमें इस साल के मैन बुकर पुरस्कार विजेता पॉल बीटी, नेता और लेखक शशि थरूर और दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के नाम हैं.

पांच दिवसीय साहित्योत्सव की शुरुआत 19 जनवरी को होगी और जयपुर के ऐतिहासिक दिग्गी पैलेस में साहित्य की महफिल सजेगी.

आयोजकों के अनुसार ‘द सेलआउट’ के लिए बुकर पुरस्कार पाने वाले बीटी जेएलएफ में पहली बार आएंगे. उनके अलावा आयरिश फिल्मकार नील जॉर्डन और लेखिका अमृता पाटिल भी पहली बार समारोह में शिरकत करेंगे.

अभिनेता ऋषि कपूर और अभिनेत्री नंदना सेन की मौजूदगी भी खास होगी.

थरूर अपनी नयी पुस्तक ‘एन एरा ऑफ डार्कनेस : एंपायर इन इंडिया’ के साथ एक बार फिर से समारोह में शामिल होंगे.

चार गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों के लिए नामित हुई ‘फ्लोरेंस फोस्टर जेंकिन्स’ के निर्देशक और ऑस्कर पुरस्कार विजेता स्टीफन्स फी्रयर्स को सुनने का मौका भी इस बार श्रोताओं को मिलेगा.

अनुवाद के महत्व पर विशेष ध्यान देते हुए साहित्य समारोह में तमिल लेखिका वसंती की भी विशेष उपस्थिति रहेगी जिनकी रचनाओं का मलयालम, हिंदी, तेलुगू, कन्नड, अंग्रेजी एवं अन्य कई भाषाओं में अनुवाद हो चुका है.

समारोह का समापन 23 जनवरी को होगा.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Paul Beatty, Man Booker Prize 2016, The Sellout, Jaipur Literature Festival, JLF, पॉल बीटी, शशि थरूर, ऋषि कपूर, मैन बुकर पुरस्कार, जयपुर साहित्य महोत्सव, जेएलएफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com