विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2020

इन रियल फ्रूट फेस पैक का इस्तेमाल कर पाएं एक ग्लोइंग स्किन

लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्टस का इस्तेमाल करती है लेकिन कई बार महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बाद भी खूबसूरती निखर कर सामने नहीं आ पाती है

इन रियल फ्रूट फेस पैक का इस्तेमाल कर पाएं एक ग्लोइंग स्किन
ग्लोइंग स्किन के लिए ये फेस पैक

लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्टस का इस्तेमाल करती है लेकिन कई बार महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बाद भी खूबसूरती निखर कर सामने नहीं आ पाती है. ऐसे में आप एक ग्लोइंग स्किन के लिए घरेलु नुस्खे का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आप घर पर उपलब्ध फलों का इस्तेमाल कर ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पी सकती हैं. यहां पर हम बात कर रहे उन फेस पैक की जो फलों से घर पर ही बनाया जा सकता है. आपको बता दें कि फल में विटामिन और कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारी स्किन पर बहुत तेजी से असर दिखाते हैं. इसलिए, आज हम आपको कुछ ऐसे फलों के फेस पैक के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल कर आप एक ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पा सकेंगी.

इन 4 घरेलु नुस्खे का इस्तेमाल कर पाएं स्किन टैनिंग से छुटकारा

ग्लोइंग स्किन के लिए कुछ रियल फ्रूट फेस पैक 

यहां हम आपको कुछ फलों के फेस पैक के बारे में बता रहे हैं जिसकी मदद से आप ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पा सकेंगी. तो इन फेस पैक का तुरंत करें इस्तेमाल.

1. केले का फेस पैक 

eth52qlg

केले में विटामिन ए, सी, बी 6, एंटीऑक्सिडेंट और कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं. ये आपकी स्किन से डेड सेल्स को हटाता है और एंटीऑक्सिडेंट देता है जिसकी मदद से आप एक ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं. केले का फेस पैक बनाने के लिए आप कुछ पके हुए केले के स्लाइस को मैश कर लें और फिल इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और इसके बाद एक चम्मच नींबू का रस भी मिलाएं. इसके बाद इस फेस पैक को अपनी स्किन पर लगा लें और 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें.

2. सेब और अंगूर का फेस पैक

8e6vl5o

सेब विटामिन ए, बी, सी, एंटीऑक्सिडेंट और पोटेशियम से भरपूर होता है. इसी तरह, अंगूर विटामिन ए, सी, ई, फाइबर और कई महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से भरा होता है. इसका फेस पैक बनाने के लिए आप आधा सेब और अंगूर के 5-8 टुकड़ों को एक साथ मिलाकर इसका फेस पैक बनाए. इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगा कर 25 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें. यह आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करेगा.

3. पपीते का फेस पैक

pmvsfcn8

पपीता स्किन के लिए काफी फायदेमंद है. इसकी मदद से एक ग्लोइंग स्किन पाया जा सकता है.  यह बीटा-कैरोटीन, एंजाइम और फाइटोकेमिकल्स से भरपूर होता है जो हमारी स्किन के लिए काफी अच्छा है. इसका फेस पैक बनाने के लिए आप 5-8 पपीते के स्लाइस को मैश कर लें और इसमें एक बड़ा चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इसके बाद इसके अपने फेस पर लगा कर 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें.

4. संतरे का फेस पैक

a2eapqb

संतरा स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इसकी मदद से स्किन पर जमी गंदगी को अच्छे से साफ किया जा सकता है और साथ ही एक ग्लोइंग स्किन भी पाई जा सकती है. ये स्किन से डेड सेल्स को भी हटाता है.  इसका फेस पैक बनाने के लिए आप कुछ संतरे का रस निकाल लें और फिर इसमें एक चम्मच बेसन और 10-15 बूंद गुलाब जल डाल कर मिला लें. इसके बाद इसे अपने फेस पर 15 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दें और फिर इसे धो लें. यह त्वचा को प्राकृतिक चमक देता है.

5. आम का फेस पैक

vnlhceig

आम का मौसम आ रहा है और आप इसे फेस पैक के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं. आम विटामिन ए, सी, ई से भरपूर होता है. इसका फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले आम के कुछ स्लाइस लें.  इसे मुल्तानी मिट्टी के साथ मिला कर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें. इसके बाद इसे अपनी स्किन पर लगा लें और फिर इसे ठंडे पानी से धो लें. इसका इस्तेमाल कर आप एक ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं. 

तो तुरंत करें इन फेस पैक का करें इस्तेमाल और पाएं एक ग्लोइंग स्किन.

ब्यूटी प्रोडक्ट रिव्यू: जानें कैसा है 'मंत्रा एलो, एवोकाडो एंड आलमंड मॉइश्चराइजर'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com