विज्ञापन

दही में मिलाकर चेहरे पर लगाएं यह एक चीज, चेहरा ऐसे चमकेगा जैसे कराया हो फेशियल, सोने सा आएगा निखार

Dahi Face Pack: गर्मियों के मौसम में धूप त्वचा का निखार छीन लेती है. ऐसे में घर पर बना दही और बेसन का फेस पैक चेहरे से टैनिंग की परत को हटाता है और स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है. 

दही में मिलाकर चेहरे पर लगाएं यह एक चीज, चेहरा ऐसे चमकेगा जैसे कराया हो फेशियल, सोने सा आएगा निखार
Facial Like Glow At Home: इस फेस पैक से घर पर मिनटों में निखर जाएगी त्वचा. 

Tanning Removal Face Pack: गर्मियों के मौसम में स्किन केयर का बेहतर तरह से ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. इस मौसम में धूप के कारण चेहरे पर टैनिंग हो जाती है. इस टैनिंग से चेहरे पर डेड स्किन सेल्स जमने लगती हैं, चेहरे का निखार दबा हुआ नजर आता है और चेहरा मुरझाया दिखता है सो अलग. ऐसे में गर्मियों में खासतौर से स्किन केयर में किसी तरह की कोताही नहीं बरतनी चाहिए. आपको इस टैनिंग और दाग-धब्बों (Dark Spots) को हटाने के लिए पार्लर जाने या महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने की भी जरूरत नहीं है बल्कि घर पर ही दही से फेस पैक्स बनाकर लगाए जा सकते हैं. दही के गुण चेहरे पर जमी गंदगी को हटाते हैं और स्किन को हाइड्रेशन भी देते हैं. यहां जानिए कैसे बनाएं दही से फेस पैक. 

Sonakshi Sinha ने शेयर किया लंबे बालों के लिए घर का नुस्खा, इस हेयर ग्रोथ स्प्रे को बनाती हैं सोनाक्षी 

ग्लोइंग स्किन के लिए दही के फेस पैक्स | Dahi Face Packs For Glowing Skin 

दही और बेसन का फेस पैक 

दही और बेसन (Dahi Besan) से स्किन के लिए इफेक्टिव फेस पैक बनाकर लगाया जा सकता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन और जरूरत के अनुसार दही मिला लें. पेस्ट को अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और कुछ देर लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें. इस फेस पैक से टैनिंग कम होती है और चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स छूटकर निकल जाती हैं. इसे चेहरे के साथ ही गर्दन और गले पर भी लगा लें. 

दही और हल्दी का फेस पैक 

एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर यह फेस पैक त्वचा को चमकदार बनाता है. इसे दही और हल्दी पाउडर से मिलाकर बनाया जाता है. 2 चम्मच दही में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है. इस फेस पैक को बहुत ज्यादा देर लगाकर ना रखें नहीं तो चेहरे पर पीलापन दिख सकता है. 

दही और शहद 

यह फेस पैक चेहरे को ग्लोइंग बनाता है. इससे स्किन को पर्याप्त मात्रा में मॉइश्चर भी मिल जाता है. फेस पैक बनाने के लिए बराबर मात्रा में दही और शहद मिलाकर लगाया जा सकता है. खासतौर से ड्राई और सेंसिटिव स्किन के लिए यह फेस पैक अच्छा है. 

दही और एलोवेरा 

स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स देने वाले इस फेस पैक से धूप से हुई टैनिंग कम हो सकती है. इसे बनाना भी बेहद आसान है. आप चाहे तो ताजा एलोवेरा जैल का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर बना बनाया एलोवेरा जैल भी दही में मिला सकते हैं. दही और एलोवेरा को मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: