
Travel: घूमना-फिरना सबको पसंद होता है. कई लोग ट्रैवलिंग इतनी पसंद करते हैं कि कई बार बिना सोचे-समझे ही सफर पर निकल पड़ते हैं. ऐसे में कई बार बजट से ज्यादा पैसा खर्च हो जाता है और ट्रिप का मजा खराब होने लगता है. ऐसे में हम आपके साथ ऐसे ट्रैवल टिप्स (Travel Tips) शेयर कर रहे हैं जिनको अपनाकर आप बजट फ्रैंडली ट्रिप बना सकते हैं और इसमें मजा भी खूब आएगा. चलिए जानते हैं ऐसे ही ट्रैवल हैक्स (Travel Hacks) जो ना केवल आपका पैसा बचाएंगे बल्कि आपके टूर को भी शानदार बना देंगे.
KL Rahul और Athiya Shetty ने इन लुक्स से दिए कपल गोल्स, एक जैसे कपड़े पहने कई बार आए नजर
ट्रैवलिंग के दौरान कैसे बचाएं पैसे | How To Save Money While Travelling
सबसे जरूरी है कि अपनी ट्रैवलिंग के लिए एक बजट बनाकर रखें. हर माह आपको ट्रेवल पर कितना खर्च करना है, उसे बजट से अलग निकाल कर रख दें और जब आपका मन करें, घूमने निकल जाएं. दूसरी खास बात डेस्टिनेशन प्लानिंग करें, यानी जहां जाना है वहां के हिसाब से अपने बजट (Budget) से ट्रिप का पैसा निकाल कर रखें.
अगर आप ट्रैवलिंग के शौकीन हैं तो जानते होंगे कि ऑफ सीजन में डेस्टिनेशन पर भीड़ भी कम होती है और होटल आदि भी सस्ते होते हैं. तो जब भी ट्रैवलिंग का प्लान करें ऑफ सीजन ही करें. इससे आपका ट्रिप कम पैसों में हो जाएगा.

अगर ट्रैवल ज्यादा करते हैं तो हर बार फाइव स्टार होटल की बजाय हॉस्टल या लोकल स्टेहाउस का चुनाव करना चाहिए. हॉस्टल सस्ते पड़ते हैं और लोकल स्टेहाउस की बात करें तो ये स्थानीय निवासियों के घर होते हैं जहां आप कम पैसे में घर जैसा आराम पा सकते हैं. आप धर्मशाला या बीएनबी का भी ऑप्शन ले सकते हैं. इससे आपका ठहरने और खाने-पीने का हिसाब किताब सस्ते में निपट जाएगा.
अगर आपको अपने जाने की तारीख पता है तो कोशिश करें कि जल्द से जल्द फ्लाइट बुकिंग कर लें. ऐन टाइम पर की गई बुकिंग महंगी पड़ती है. ऐसा ही ट्रेन की बुकिंग के दौरान करें.

अक्सर लोग ट्रैवल करते समय एजेंट या होटल की तरफ से साइट दिखाने के लिए गाड़ी देते हैं. आपको इसकी बजाय लोकल बसों से उस जगह को देखना चाहिए. इससे ना केवल आपका खर्चा कम होगा, बल्कि आप उस शहर या डेस्टिनेशन (Destination) की खूबसूरती को ज्यादा अच्छे तरीके से देख पाएंगे.
होटल में खाना पीना काफी महंगा पड़ता है, अगर आपकी जेब इसकी इजाजत नहीं दे पा रही है तो आस-पास के मार्केट में जाकर खाएं. इससे ना केवल आपकी जेब महफूज रहेगी बल्कि आप उस डेस्टिनेशन के लोकल और फेमस फूड को भी चख पाएंगे.

अगर सोलो ट्रैवल (Solo Travel) करते हैं तो बैगपैकर बन जाइए. अपने एक बैग में यात्रा का हर सामान और एक टैंट भी रखिए ताकि जहां आपका मन करे वहां ठहरकर रात बिता सकें. ऐसे में होटल आदि का खर्चा बच जाता है और ट्रेवलर मनपसंद जगह पर रुकने का चुनाव कर सकता है.
अगर आपको वाकई ट्रैवलिंग का शौक है तो हर चीज को खरीदने का शौक मत पालिए. सब चीजें आपके शहर में मिल जाती हैं. इसलिए खरीदारी में लगने वाला पैसा घूमने में लगाइए क्योंकि घूमना वाकई शानदार शौक है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं