विज्ञापन
This Article is From May 09, 2018

तूफान में ये लोग रहें सावधान, इन TIPS से बचाएं धूल और मिट्टी से अपनी जान

धूल-मिट्टी का सबसे बुरा असर सिर्फ दमा के मरीज़ों को होता है. ऐसे में ज़रूरी है कि नीचे दिए गए टिप्स को अस्थमा के मरीज़ फॉलो करें. 

तूफान में ये लोग रहें सावधान, इन TIPS से बचाएं धूल और मिट्टी से अपनी जान
Thunderstorm Safety Tips: अस्थमा के मरीज़ आंधी-तूफान में ऐसे रखें अपनी सेहत का ख्याल
  • धूल-मिट्टी से बचने के टिप्स
  • सबसे ज्यादा परेशानी अस्थमा के मरीज़ों को
  • इन 8 टिप्स से करें खुद का बचाव
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: तूफान (Thunderstorm) के डर से हर कोई सहमा हुआ है. धूल भरी आंधी और बारिश का कहर लोंगों के रोज़ाना के जीवन को तबाह कर रहा है. सामानों और डेली लाइफस्टाइल को प्रभावित करने के अलावा ये तूफान अस्थमा के मरीज़ों के लिए अलग ही परेशानी ला रहा है. क्योंकि धूल-मिट्टी का सबसे बुरा असर सिर्फ दमा के मरीज़ों को होता है. ऐसे में ज़रूरी है कि नीचे दिए गए टिप्स को अस्थमा के मरीज़ फॉलो करें. 

अगर आ जाए भूकंप? तो अपनी जान बचाने के लिए करें ये काम

1. सबसे पहले अपने मुंह, नाक, आंखे और कानों को कपड़े से बांध लें, ताकि कहीं से धूल आपके शरीर में ना जा पाए. 
2. अगर आपके पास पानी मौजूद हो तो सबसे बेहतर है कि आप कपड़े को गीला करके मुंह पर बांधे. 
3. आंधी या तूफान से खुद की रक्षा करने के लिए सुरक्षित जगह पर जाएं, जहां आप खुद को धूल-मिट्टी से बचा सकें. 
4. घर पहुंच कर सबसे पहले नहाएं और हल्के गुनगुने पानी से गरारे कर गले को साफ करें. 
5. अगर आप घर में मौजूद हों तो घर के खिड़की और दरवाजे बंद रखें. 
6. धूल की वजह से गले और नाक में खुजली या इरिटेशन हो तो 10 से 20 मिनट तक स्टीम लें. 
7. हमेशा अपनी दवाइयां और इनहेलर साथ में रखें, ताकि इमरजेंसी में इन्हें खा सकें. 
8. इन बचावों के बाद भी अगर सांस लेने में दिक्कत हो तो तुरंत अस्पताल जाएं.

तूफान (Thunderstorm) से बचना है तो अपनाएं ये 11 Safety Tips

आपको बता दें मौसम विभाग की तरफ से आई जानकारी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर सहित 20 राज्यों में 11 मई तक तूफान की आशंका की बनी हुई है.  भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कर्नाटक और केरल आंधी-तूफान से प्रभावित हो सकते हैं.

इन 10 'गलतियों' की वजह से आ सकता है अस्थमा अटैक​

देखें वीडियो - आंधी तूफान ने इंसानों के साथ-साथ जानवरों को भी नहीं बख्शा
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com