विज्ञापन

बिहार, झारखंड, MP में बारिश, दिल्ली, UP, हरियाणा में धूप; IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बिगड़ा है. जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होगा वैसे ही पूरे देश में 4 से 5 डिग्री तापमान बढ़ेगा.

बिहार, झारखंड, MP में बारिश, दिल्ली, UP, हरियाणा में धूप; IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक उमाशंकर व्यास ने शनिवार को जारी मौसम बुलेटिन में बताया कि बीते 24 घंटों में ओडिशा, तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई. वहीं विदर्भ, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि हुई है.

जम्मू क्षेत्र, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार और विदर्भ में तेज हवा देखने को मिला. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण इन इलाकों में मौसम बिगड़ा है. जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होगा वैसे ही पूरे देश में 4 से 5 डिग्री तापमान बढ़ेगा. 

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के बाद अगले 2-4 दिनों में तापमान 6 डिग्री तक बढ़ सकता है. 

बारिश और बिजली गिरने का पूर्वानुमान-

बिहार, झारखंड, ओडिशा, बंगाल, तमिलनाडु और केरल, अरुणाचल प्रदेश

सौराष्ट्र, कच्छ के क्षेत्र में तेज गर्मी देखने को मिलेगी. 

दिल्ली में अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री पहुंचा

शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.2 डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.6 डिग्री कम है. पूरे दिन आर्द्रता का स्तर 58 प्रतिशत से 30 प्रतिशत के बीच रहा.

आईएमडी ने रविवार को आसमान साफ ​​रहने तथा अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान व्यक्त किया है.

तेलंगाना में 24 मार्च तक आंधी, ओलावृष्टि 

आईएमडी ने तेलंगाना के कई जिलों के लिए ‘ऑरेंज' और ‘येलो' अलर्ट जारी किए, जिसके तहत वहां 24 मार्च की सुबह तक आंधी, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई. 24 मार्च सुबह 8.30 बजे के बीच तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का भी पूर्वानुमान जताया.

एमपी के शहडोल, सतना, मैहर में बारिश

शनिवार को मध्य प्रदेश के शहडोल, सतना और मैहर में तेज गर्जना के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई. जबकि नर्मादापुरम का पारा 37 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। वहीं राजधानी भोपाल समेत कई जिलों मौसम साफ रहा. मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि 24 मार्च से नया सिस्टम एक्टिव होगा.

बेंगलुरु से 10 फ्लाइट चेन्नई डायवर्ट

भारी बारिश के कारण बेंगलुरु जाने वाली कम से कम 10 उड़ानों को चेन्नई भेजा गया है. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इंडिगो ने एक्स पर कहा कि बेंगलूरु में प्रतिकूल मौसम की स्थिति उड़ानों को प्रभावित कर रही है.

बेंगलुरु सहित कर्नाटक के कई हिस्सों में बारिश

शनिवार को बेंगलुरु और राज्‍य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे गर्मी से काफी राहत मिली. येलहंका के आसपास के इलाकों में भारी बारिश हुई, जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हेब्बल, मेखरी सर्कल और भूपसंद्रा में ओलावृष्टि की सूचना मिली.

झारखंड में कल से साफ होने लगेगा मौसम

रांची-बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और उत्तर भारत से आ रही हवा ने झारखंड को मौसम को बदल कर रख दिया है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा है कि 23 मार्च से झारखंड के मौसम में बदलाव होगा. आसमान धीरे-धीरे साफ होंगे. सिर्फ पूर्वी भाग जिनमें कोल्हान, संताल परगना में गर्जन व वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. 

24 मार्च से अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक बारिश चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया है. यहां 54 मिमी बारिश हुई है, जबकि रांची में लगभग 30 मिमी बारिश हुई.

यह भी पढ़ें - Delhi Weather: दिल्ली का चढ़ने लगा पारा, 33.5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा अधिकतम तापमान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: