
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज (Delhi Weather) बदल गया है. पिछले दो दिनों से हो रही भीषण गर्मी के बाद शुक्रवार को दिल्लीवालों को राहत की सांस मिली है. मौसम में कुछ हद तक गिरावट देखी जा रही है. तेज और ठंडी हवाओं से मौसम सुहाना हो गया है. इससे पिछले दो दिनों से गर्मी से जूझ रहे दिल्लीवालों को बड़ी राहत मिली है. इस साल मार्च महीने में ही भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे लोगों का हाल खराब है. दोपहर के समय तो बाहर निकलना जैसे मुश्किल सा होने लगा है. लेकिन अगले 2 दिन तक तेज और ठंडी हवाओं से राहत जरूर मिलेगी. मौसम विभाग ने 27 से 29 मार्च तक के लिए तेज हवाओं का अनुमान पहले ही जता दिया था. हवाओं की वजह से तापमान में मामूली गिरावट देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें-हाय गर्मी! दिल्ली-NCR में मार्च महीने में ही चढ़ने लगा है पारा, अप्रैल में चलने वाली है लू

दिल्ली में अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल?
28 मार्च को तेज हवाओं से दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया है. 29 मार्च को हल्के बादल छाए रह सकते हैं. आज 20-30 किमी. प्रि घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. शनिवार के बाद मौसम एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. जिससे एक बार फिर से गर्मी बढ़ जाएगी. मौसम विभाग ने शुक्रवार को तेज हवाओं की वजह से तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट का अनुमान जताया है.आईएमडी के मुताबिक, शुक्रवार तक तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, हवा की गति 15-25 किमी/घंटा हो सकती है.
- 29 मार्च को न्यूनतम तापमान में आ सकती है 2 डिग्री की गिरावट
- 30 मार्च को अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री पहुंच सकता है
- 31 मार्च और 1 अप्रैल को अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री पहुंच सकता है
- दोनों दिन न्यूनतम तापमान 16-19 डिग्री के आसपास रह सकता है

27 मार्च को कैसा था दिल्ली का मौसम?
दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 3.8 डिग्री ज्यादा है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 1.4 डिग्री ज्यादा है. IMD ने शुक्रवार को दिन के समय तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है.
26 अप्रैल को दिल्ली में सीजन का सबसे गर्म दिन
26 अप्रैल को दिल्ली में इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. सफदरजंग वैधशाला में बुधवार को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि इस मौसम में अब तक का सबसे गर्म दिन था. गर्मी का हाल देखकर दिल्ली वाले इस चिंता में हैं कि अप्रैल महीने में क्या होगा. हालांकि अभी तो गर्मी शुरू हुई है, राहत की उम्मीद फिलहाल तो ज्यादा नहीं है. थोड़ी राहत ये जरूर है कि शुक्रवार से तापमान में कुछ गिरावट देखने को जरूर मिल सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं