
फ्लैट सैंडल्स महिलाओं के लिए जितनी कम्फर्टेबल होती हैं उतनी ही वो पहनने में स्टाइलिश भी लगती हैं. फ्लैट सैंडल्स आप कहीं भी और कभी भी पहन सकते हैं. ऑफिस, शॉपिंग या फिर हो कॉलेज, फ्लैट सैंडल्स हर जगह पहनने के लिए परफेक्ट होती हैं और साथ ही आप इन्हें किसी भी आउटफिट के साथ भी पहन सकते हैं. सलवार-सूट, कुर्ती या जींस, फ्लैट सैंडल्स हर जगह कम्फर्टेबल और स्टाइलिश लगते हैं.
Add These Chic Flat Sandals For Women To Your Shoe Closet
यहां हम आपके लिए कुछ फ्लैट सैंडल्स का कलेक्शन लेकर आए हैं, जो बेहद स्टाइलिश और कम्फर्टेबल हैं.
1. Bata Diamonte Fashion Sandals
महिलाओं के लिए सैंडल की इस जोड़ी में एक टी-स्ट्रैप डिज़ाइन है जो पत्थरों और एक पट्टे के साथ जड़ी है.
टी-स्ट्रैप स्टोन स्टडेड फैशन सैंडल
इस बहुमुखी जोड़ी को लगभग किसी भी अवसर के लिए पहना जा सकता है.
2. Hush Puppies Canna Leather Sandals
ठोस रंग के सैंडल की इस जोड़ी में चमड़े की पट्टियाँ हैं, जिसमें पीछे की ओर लैरकुट फ्लोरल वर्क और हुक है.
लेदर स्ट्रैपी वूमेन्स सैंडल्स
अपने मजबूत बंद और व्यापक पट्टियों के साथ, कोई भी दिन बहुत लंबा नहीं लगेगा जब आप ये सैंडल पहनेंगे.
3. Lee Cooper Fashion Sandals
सैंडल की इस जोड़ी में आगे और चारों ओर धातु के छोरों के साथ एक जीभ स्टाइल की डिजाइन है और एक पीछे बकेल लगा है.
टॉन्ग सैंडल्स विथ मैटलिक डिजाइन
ये न्यूनतम रूप से डिज़ाइन किए गए सैंडल आपके हर आउटफिट में एक सुरुचिपूर्ण स्पर्श जोड़ने के लिए परफेक्ट हैं.
4. Fine Fashion Floral Sandals
सैंडल की इस जोड़ी में एक विकर्ण स्ट्रैप पैटर्न है जो एक एलास्टिक पट्टे के साथ फ्लोरल वर्क और पत्थरों के सजी है.
फ्लोरल सैंडल्स विथ बैक स्ट्रैप
फ्लोरल टच के साथ हर लुक फ्रेश और लाजवाब होता है जो आपको ये सैंडल ऑफर करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं