विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2022

यह 7 अमेजिंग ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाएंगे ब्राइडल को ओर भी गॉर्जियस

इन ब्यूटी एसेंशियल्स को जल्द से जल्द बुकमार्क करें!

यह 7 अमेजिंग ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाएंगे ब्राइडल को ओर भी गॉर्जियस

शादियों का सीजन आ गया है, वहीं सभी ब्राइड्स अपने खास दिन के लिए सज-धज कर तैयार हो रही हैं. सभी ब्राइड इस दिन के लिए काफी तैयारियां करती हैं. वह अपने लहंगे से लेकर ज्वेलरी तक सभी चीज़े परफेक्ट रखती हैं. वहीं ब्राइड के पास सभी जरूरी चीजों के साथ अपनी छोटी वैनिटी होनी चाहिए, जिसमें फुल कवरेज फाउंडेशन से लेकर हाइड्रेटिंग सीरम और भी बहुत कुछ, आपकी वैनिटी में होना जरूरी है. आपकी मदद करने के लिए, हमने आपके लिए सबसे अच्छे ब्राइडल मेकअप प्रोडक्ट्स की एक लिस्ट तैयार की है, जिससे आपका पूरा मेकअप लुक परफेक्ट और अमेजिंग लगेगा. 

यह प्रोडक्ट हर ब्राइड की ब्यूटी किट में होने चाहिए

1. L'Oreal Paris Revitalift 1.5% Hyaluronic Acid Serum

हाइड्रेशन आपके स्किनकेयर रूटीन को बिल्कुल परफेक्ट रखता है. लोरियल का यह सीरम आपकी स्किन को नौरीश और हाइड्रेटिंग रखने में आपकी मदद करता है. यह फाइन लाइन को 60% तक कम करता है और साथ ही ड्राई और डिहाइड्रेटेड स्किन से निपटने में भी मदद करता है. यह आपकी स्किन को प्लम्प और कोमल बनाता है और उम्र बढ़ने के शुरुआती लक्षणों से भी निपटता है.

2. Kiko Cream Foundation Matte,Satin finish

एक अच्छा फाउंडेशन अच्छे मेकअप की पहचान है. सिर्फ आपके खास दिन के लिए ही नहीं बल्कि आपके प्री वेडिंग फेस्टिविटीज़ के लिए भी, आपको अपनी ब्यूटी किट में एक अच्छे फाउंडेशन की आवश्यकता होती है. किको मिलानो का यह 2-इन-1 फाउंडेशन और बेहतर कवरेज वाला कंसीलर है. यह एक इनोवेटिव डुअल-एक्शन फॉर्मूलेशन के साथ आता है.

3. Innisfree Jeju Orchid Enriched Cream

इस क्रीम के गुणों से अपनी स्किन को मॉइस्चराइज़ करें. यह अर्ली-एक्शन, मल्टी-टास्किंग डेली क्रीम है जिसमें ऑर्किडेलिक्सिर 2.0, हाइलूरोनिक एसिड और जेजू सोयाबीन पेप्टाइड्स हैं, जो स्किन को मजबूत, स्पॉटलेस, स्मूथ और चमकदार बनाने में मदद करते हैं.

4. Dot & Key Cocoa Lip Balm

शिया बटर के गुणों से भरपूर, डॉट एंड की का यह लिप बाम हर ब्यूटी किट में होना चाहिए. यह आपके लिप्स को गहराई से नौरीश और मॉइस्चराइज़ करने में मदद करता है. यह सुपर लाइटवेट और नॉन-स्टिकी है.

5.Anastasia Beverly Hills - DIPBROW Gel - Soft Brown

अनास्तासिया बेवर्ली हिल्स का यह ब्रो जेल अमेजिंग आईब्रो पाने के लिए एकदम सही है. यह एक ऐप्लिकेटर के साथ आता है जो इसे लगाने में बेहद आसान बनाता है. यह वाटरप्रूफ है और लम्बे समय तक रहता है. 

6. Kiko Milano Stylo Lipstick, Semi-Matte Finish

किको मिलानो की इस लिपस्टिक में एक सुंदर पर्ली रोसी मोव शेड है और यह एक सेमी-मैट फिनिश देता है. यह शेड हर लुक पर परफेक्ट लगता है, वहीं ये आपको एक अट्रैक्टिव लुक देगा. इस लिपस्टिक को ब्लेंड करना बहुत आसान है, साथ ही यह एप्लिकेशन को भी आसान बनाता है.

7. M.A.C Studio Fix Fluid Sheer Liquid Foundation

मैक का यह फाउंडेशन एक और जरूरी प्रोडक्ट है, जो आपकी ब्यूटी किट में ज़रूर होना चाहिए. यह एक वाटर रेसिस्टेंट फाउंडेशन है, जो लम्बे समय तक चलने वाली कवरेज देता है, साथ ही यह एक स्मूथ और अमेजिंग फिनिश देता है. मैक का यह फाउंडेशन ब्राइडल मेकअप के लिए परफेक्ट फाउंडेशन है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: