विज्ञापन
This Article is From May 14, 2018

लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप और ऐश्वर्या का पूरा Wedding Album

संगीत प्रोग्राम में दूल्हे तेजप्रताप यादव और उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव दोनों ही जमकर नाचते दिखे और वीडियो को टाइटल दिया Desi boys on the floor..​.

लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप और ऐश्वर्या का पूरा Wedding Album
ऐश्वर्या के हुए तेजप्रताप, शादी की Photos खुद शेयर कर जताई खुशी
नई दिल्ली:

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे की 12 मई को शादी हुई. तेजप्रताप यादव ने ऐश्वर्या राय से शादी की. आपको बता दें ऐश्वर्या राष्ट्रीय जनता दल के विधायक चंद्रिका राय की बेटी हैं. इस शादी में दुल्हन ऐश्वर्या ने लाल रंग का फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा चुना. लहंगे से साथ इस सीज़न दुल्हनों के बीच ट्रेंड में चल रहे पिंक रंग का दुपट्टा कैरी किया. वहीं, तेज प्रताप यादव ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी में नज़र आए. उनका शेरवानी पहना हुआ ये लुक काफी रॉयल लग रहा था.   

ऐश्वर्या के हाथों में लगी तेज प्रताप यादव के नाम की मेहंदी, देखिए फोटोज़

यहां देखें लालू के बेटे तेज प्रताप और बहू ऐश्वर्या राय की सगाई की EXCLUSIVE तस्वीरें
 

Tejpratap


आपको बता दें लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की होने वाली पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती और पूर्व मंत्री चंदि्रका राय की बेटी हैं. ऐश्वर्या ने दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज से ग्रेजुएट और अमेठी यूनिवर्सिटी से एमबीए की हुई हैं. वहीं, तेजप्रताप यादव ने अपने पिता के साथ राजनीति में अपना करियर बनाने के लिए स्कूल में ही पढ़ाई छोड़ी और वो बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं. 
 

Tejpratap


संगीत प्रोग्राम में दूल्हे तेज प्रताप यादव और उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव दोनों ही जमकर नाचते दिखे, तेजस्वी यादव ने डांस का वीडियो शेयर किया और टाइटल दिया Desi boys on the floor..​



लालू प्रसाद की सात बेटियों के बाद उनके बड़े बेटे की शादी हुई है, इस वजह से ये शादी में कुछ भी कमी ना रहे इसका खास ख्याल रखा गया. शादी के पहले चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू को छह हफ्ते के लिए मिली जमानत ने भी शादी की खुाशियों को बढ़ा दिया. लालू यादव की मौजूदगी के कारण परिवार, रिश्तेदार और राजद समर्थकों की खुशियां बढ़ी नजर आईं. 

शत्रुघन सिन्हा के साथ तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या. 
 

650 3


फेरों की रस्म को पूरा करते तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय.
 

650

 
इस फोटो को तेजप्रताप यादव के सोशल प्रोफाइल पर डाला गया और कैप्शन में लिखा...I’m missing my daddy sooooooooooooooooooooo much

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com