
किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए उसके कार्यकर्ता सबसे खास होते हैं और कुछ यूं कहें कि वो पार्टी के लिए रीढ़ की हड्डी की तरह होते तो भी कुछ गलत नहीं है. पार्टी अपने कार्यकर्ता और कार्यकर्ता अपनी पार्टी का ताउम्र खयाल रखता है. अगर बात कार्यकर्ताओं की करें तो उसके लिए पार्टी का शीर्ष नेता सबकुछ होता है और उसके दिल में उनके लिए विशेष जगह भी होती है. और जब कभी भी कार्यकर्ता को अपनी पार्टी और उसके शीर्ष नेता के प्रति अपना प्यार और समर्पण दिखाना होता है तो वो उस मौके को नहीं चुकना चाहता है.
दूल्हे ने जमकर किया डांस
अपनी ही शादी में जब RJD प्रमुख लालू यादव को याद कर झूम उठा दुल्हा, वीडियो हुआ वायरल
— NDTV India (@ndtvindia) April 20, 2025
डीजे की धुन पर थिरकने वाले दूल्हे का नाम वासूलाल है. बताया जाता है कि वो आरजेडी का युवा कार्यकर्ता है. वासूलाल का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अपने इस वायरल वीडियो पर वासूलाल… pic.twitter.com/HLrFNpyGYS
इन दिनों बिहार के कटिहार की एक शादी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दूल्हा राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू यादव का नाम पर बने गाने पर जमकर थिरकता और मस्ती करता दिख रहा है. दूल्हे का ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 'दूल्हा लालू यादव के दिलवा में बसइले बानी'गाने पर झूमता और मस्ती करता दिख रहा है.
डीजे की धुन पर थिरकने वाले दूल्हे का नाम वासूलाल है. बताया जाता है कि वो आरजेडी के युवा कार्यकर्ता हैं. वासूलाल का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अपने इस वायरल वीडियो पर वासूलाल ने बताया कि वह बचपन से ही लालू यादव के फैन रहे हैं, जब उनकी शादी में अचानक लालू यादव से जुड़ा हुआ गाना डीजे पर बजने लगा तो अपने आप को डांस करने से नहीं रोक पाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं