विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2022

Urmila Matondkar 48 की उम्र में भी लगती हैं बेहद स्टाइलिश, यहां देखिए उनके कुछ आउटफिट

Bollywood fashion : वर्तमान में उर्मिला 48 साल की हैं लेकिन उनकी खूबसूरती देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा पाएगा. वह अभी भी अपने आपको बेहद फिट और स्टाइलिश रखती हैं जिसकी गवाह उनके हाल के कुछ आउटफिट हैं.

Urmila Matondkar 48 की उम्र में भी लगती हैं बेहद स्टाइलिश, यहां देखिए उनके कुछ आउटफिट
Urmila 48 साल की हैं लेकिन उनकी खूबसूरती देखकर कोई भी उम्र का अंदाजा नहीं लगा पाएगा.

Urmila Matondkar fashion : 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्रि उर्मिला मतोंडकर से कौन नहीं वाकिफ होगा. उन्होंने जुदाई, चमत्कार, मासूम, सत्या और रंगीला जैसी कई हिट फिल्में दी हैं. जिसमें उनकी अदायगी ने लोगों को अपना दिवाना बना दिया. हालांकि वो पिछले कुछ सालों से फिल्मों से दूर हैं लेकिन बावजूद इसके वो मीडिया में बनी रहती हैं. वो टीवी के कई रियल्टी शो में बतौर जज नजर आ चुकी हैं. आपको बता दें कि वर्तमान में उर्मिला 48 साल की हैं लेकिन उनकी खूबसूरती देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा पाएगा. वह अभी भी अपने आपको बेहद फिट और स्टाइलिश रखती हैं जिसकी गवाह उनके हाल के कुछ आउटफिट हैं. तो  चलिए देखते हैं उनके स्टाइलिश अवतार को फोटोज में.

उर्मिला के स्टाइलिश आउटफिट्स

- उर्मिला की इस फोटोज में उनका मॉडर्न लुक किसी को भी अपना दिवाना बना देगा. उर्मिला ने इसमें फुल लेंथ वाली ड्रेस पहनी है जो साइड हाइ स्लिट वाली है. इसमें उन्होंने मेकअप को बहुत लाइट रखा है और आंखों को ब्लैक आईलाइनर और पीले आईशैडो से सजाया हुआ है. वहीं, गले में चोकरनुमा ज्वैलरी भी पहनी हुई है और बालों में हेयर बैंड ज्वैलरी से मिलता हुआ पहना है.

- इसमें आप देख सकते हैं उन्होंने हाफ बाजू वाला जंपसूट पहना हुआ है लाल रंग का जिसमें सिक्वेंसिंग का काम किया गया है. इसमें भी उन्होंने मेकअप लाइट ही रखा है और बालों को हेडबैंड से सजाया है. इस ड्रेस में उर्मिला बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

- ट्रेडिशनल आउटफिट में भी उर्मिला बहुत खूबसूरत लगती हैं. पीले रंग का लहंगा जिस पर जरी का काम किया गया है बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उर्मिला ने इसमें शीशपट्टी, मांगटीका और गले में हैवी जूलरी पहनी हुई है. उनका ओवरऑल लुक बहुत इंप्रेसिव है. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: