
शाहरुख खान के फैन्स लंबे समय से किंग खान को एक बार फिर रूपहले पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं. फैन्स का ये इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. शाहरुख को आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में देखा गया था, बता दें कि यहां कैमियो की गिनती नहीं की गई है. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पठान' में जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण और आशुतोष राणा भी नज़र आएंगे. इस बीच फिल्म 'पठान' का पहला गाना 'बेशर्म रंग' रिलीज हुआ है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है, जिसने फैंस की एक्साइटेड को और बढ़ा दिया है. 'पठान' फिल्म के सॉन्ग 'बेशर्म रंग' में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
सॉन्ग 'बेशर्म रंग' में यूरोपीय लोकेशंस और दीपिका पादुकोण का इनक्रेडिबल स्विमवीयर स्टाइल देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही गाने में शाहरुख खान का स्वैग और अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक तस्वीर में शाहरुख खान को बीच समुद्र में स्टाइलिश अंदाज में देखा जा सकता है. उनकी बिना बटन वाली व्हाइट शर्ट में उनके गले में सिल्वर चेन दिखाई दे रही है, उन्होंने साथ में ब्लैक सनग्लासेस पहना हुआ है. शाहरुख का हेयरस्टाइल भी बेहद शानदार लग रहा है. उन्होंने बालों को पीछे की ओर खींचते हुए एक बन में बांधा हुआ है.
साल की शुरुआत में, शाहरुख खान ने हमें एक झलक दी थी कि फिल्म से क्या उम्मीद की जा सकती है. शर्टलेस और एब्स दिखाते हुए, शाहरुख ने बालों को पीछे की ओर एक लूज बन में बांधा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं